ग्रामीण क्षेत्रों के मेला-मड़ई में चल रहा खड़खड़िया जुआ ,विश्वसनीय पुलिस धमतरी क्या जुवा फड रोकने मे होगी सफल या सेटिंग होकर देगी संरक्षण?
धमतरी (Pushpendra sahu) - धमतरी जिले मे इन दिनों गांव गांव मे मेला-मँडई में खड़खड़िया फड़ की शुरुवात हो चुकी है, फड मे लाखों के दांव लगाए जा रहे है,फड का यह सिलसिला पूरी रात चलता है,गांव के व अन्य गांव से आये मेहमान अपने कमाई का हिस्सा फड़ में लगा रहे है, फड संचालक द्वारा गांव के मुखिया से मिलकर लाखों का वारा न्यारा किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा फड़ के संचालन के लिए कुछ लोगों की टीम बनी होती है, जिसे हर गांव में होने वाली मड़ई की जानकारी होती है। ये टीमें प्रायः हर गांवों में जाकर फड़ संचालित करती है।
आपको बता दें कि खड़खडिया फड़ का संचालन मुख्यतः केरेगांव थाना क्षेत्र, दुगली थाना क्षेत्र, अर्जुनी थाना क्षेत्र के कुछ गांव के अलावा नगरी थाना क्षेत्र में दमदारी से किया जाता है। यहां हम दमदारी की बात इसलिए कर रहे हैं कि फड़ संचालक खुद संबंधित थाने में जाकर एक निश्चित रकम में सेटिंग करता है, जिससे उस फड़ के आसपास पुलिस वाले नही फटकते, और दमदारी से फड़ का संचालन किया जाता है। अब देखना यह है की धमतरी जिले की विश्ववसनीय पुलिस इसको रोकने मे कितनी तत्परता दिखाती है या कार्यवाही के नाम पर लीपापोती करती है