इस संसार मे कोई सत्य है तो वो शिव है -रामु रोहरा
पोस्ट आफिस वार्ड के नर्मदेश्वर मंदिर में भव्य पूजा अर्चना कर रुद्राक्ष वितरण किया गया पंडित श्री आलोक दुबे के कर कमलों मंत्रोचार के साथ रुद्राक्ष को अभिमंत्रित कर बाटा गया पंडित जी ने कहा कि रुद्रक्ष धारण करने से सभी ग्रहों की शांति होती है,स्वास्थ ठीक रहता है एवं धारण करने वाले व्यक्ति पर शिव जी की कृपा बनी रहती है नर्मदेश्वर समिति की सदस्य माही सेन,अंजू सेन,ममता जिज्ञासी,पूर्णिमा निर्मलकर,ऋतु प्रधान,सरोज सोनी,ने कहा कि हम सभी सौभग्य शाली है जो हमारे वार्ड के मंदिर में यह रुद्राक्ष वितरण कार्यकर्म रखा गया ।