हिमांशु निर्मलकर कुरूद व वैभव रामटेके धमतरी शहर 02 के बने एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष
धमतरी । 22 मई, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे अनुमोदन से व जिला प्रभारी संदीप साव के मार्गदर्शन पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की ।
जिसमें कुरूद ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी हिमांशु निर्मलकर को दी गई एवं धमतरी शहर वन ब्लॉक की जिम्मेदारी दानी टोला निवासी वैभव रामटेके को दी गई ।
राजा देवांगन ने शुभकामनाएं देते हुए नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल कांग्रेस कमेटी मल्लिकार्जुन खड़के,हमारे नेता राहुल गांधी,भूपेश बघेल ,मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को प्रदेश के अंतिम छात्र तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत करेंगे और अपने संगठन द्वारा प्रदान दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे ।
इन्हें किया गया पदमुक्त
संगठन में लगातार निष्क्रियता को देखते हुए जिला प्रभारी संदीप साहू के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने धमतरी ब्लॉक शहर वन अध्यक्ष मोहनीश सिन्हा व कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज साहू को पदमुक्त किया ।
नवनियुक्त अध्यक्षो को बधाई देने लगा कार्यकर्ताओ का तांता
दीपेश गजबिए , आकाश नागदेव , हिमांशु साहू, अमित साहू ,यश साहू अमित यादव, कमल सोनकर, राहुल सोनकर, रुद्रेश बांडबोडे, विनय मेश्राम,दिपांशु साहू,पवन शर्मा ,उदित ठाकुर ,अमित साहू ,नंदकिशोर साहू,हेमंत दुबे,गोविंद साहू,लक्की साहू,तरुण साहू,दीपेश साहू,यमन साहू,मोहन चंद्राकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने फ़ोन सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी ।