-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

भारत जोड़ो यात्रा का नतीजा कर्नाटक चुनाव - एनएसयूआई2024 चुनाव का हो चुका शंखनाद - राजा देवांगन

भारत जोड़ो यात्रा का नतीजा कर्नाटक चुनाव - एनएसयूआई
2024 चुनाव का हो चुका शंखनाद - राजा देवांगन 

धमतरी ,20 मई । कर्नाटक मे कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पूर्ण होगा जहां सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं श्री डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि शपथग्रहण समारोह से पहले राहुल गांधी के अटल हौंसले व अटूट इरादे को समझिएगा। क्योंकि कामयाबियों की इस मंज़िल के पीछे बहुत कुछ है जो इस शोर में भी सबसे तेज गूंज रहा है।
जब अपनें भी विश्वास नहीं कर रहे थे। राजनीतिक पंडित खत्म होने की भविष्यवाणी कर रहे थे। जब साथी भी दगा देने में लगे थे। जब माँ हॉस्पिटल में थी। जब ED दरवाजे पर थी। जब तानाशाही राज हर कानून तार तार कर रहा था। जब गोदी मीडिया,IT सेल छवि को खराब करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा था।
उस बीच वो खड़ा हुआ। चलना शूरू किया लड़ना शुरू किया। इस देश पर भरोसा रख न्याय मांगने, देश को जानने। कन्याकुमारी से पैदल कश्मीर तक। बीच में पड़े हर राज्य की माटी से तिलक कर। अपनी मेहनत से 3000 किलोमीटर पैदल पार कर दिए। देश ने खूब प्यार सत्कार दिया।

एनएसयूआई राष्ट्रीय सहसंयोजक सोसल मीडिया ओमप्रकाश मानिकपुरी ने कहा कि इम्तेहान की पहली घड़ी कर्नाटक में थी और इतिहास गवाह है भारत में हर कठोर तपस्या का फल मिला है। जनता ने भरपूर समर्थन दे प्रचंड जीत हांसिल करवायी। आज शपथग्रहण के पीछे कई कदमों की मेहनत है। उस हौंसले व मानसिकता की मजबूती है जो इतनी परेशानियों के बावजूद भी क्षणिक भर कम न हुई।
साथ ही उन लाखों नींव की ईंटों को सलाम जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से चुनाव तक अपनी जिम्मेदारी समझ पार्टी को अपनी मेहनत से सींचा। 

यह जीत प्रेरणा का एक अद्वितीय स्त्रोत है कि कैसे जी तोड़ मेहनत कर आसमां भी झुकाया जा सकता है।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT