विधानसभा सर्वें का फेक(फर्जी)लिस्ट हो रहा वायरल, शेयर करने पर हो सकती है कार्यवाही
छत्तीसगढ़@pushpendra sahu - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसे लेकर अभी से लगातार सभी पार्टी सभी विधानसभा की सर्वें करवा रही है, वही इन दिनों शोशल मिडिया मे कांग्रेस का 90 विधानसभा क्षेत्रों का सर्वे रिपोर्ट की लिस्ट वायरल हो रहा है, आपको बता दे की ये सर्वें लिस्ट किसी व्यक्ति के द्वारा गलत तरीके से पूरी तरह फेक (फर्जी ) बनाकर वायरल किया जा रहा है,कांग्रेस ने इस लिस्ट की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है,
विधानसभा चुनाव आते ही इसी तरह के कई फेक (फर्जी ) न्यूज या लिस्ट वायरल होते रहते है, वही इस लिस्ट को वायरल करने पर कार्यवाही करने की बाते भी सामने आ रही है, इस सम्बन्ध मे जब कांग्रेस के नेताओं से चर्चा किया गया तो उनके द्वारा भी कहा गया की किसी भी प्रकार की सर्वें लिस्ट नहीं आई है, चुनावी समय है और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुवे, कांग्रेस की छवि ख़राब करने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इस तरह के फेक (फर्जी ) लिस्ट वायरल की जा रही है