पारंपरिक लोक गीत-संगीत को सहजने कॉंग्रेस सरकार कर रही है विशेष प्रयास - होरा
ग्राम बलियारा में दिनांक 29 मई को सतनामी समाज द्वारा नाव निर्मित जैतखाम का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा जी बतौर मुख्य शामिल हुए । जैतखाम उद्घाटन के पश्चात रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच रंग झरोखा का भी मंचन हुआ जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार दुष्यंत हरमुख एवं गायिका रिंकी देवांगन ने मनमोहक लोक संगीत, लोक नृत्य की प्रस्तुति दी । अपने उद्बोधन श्री होरा ने कहा कि लोक गीतों व संगीत से हमेशा अपनापन का एहसास होता है। लोकगीत और लोकनृत्य हमारे प्रदेश की पहचान है। छत्तीसगढ़ी गीतों और संगीत के जरिए ही हमारे कई छत्तीसगढ़ी कलाकार देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। कॉंग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ी गीत और संगीत को नए मुकाम पर पहुंचाया है। कार्यक्रम के दौरान वसीम कुरेशी विक्रांत शर्मा घनश्याम साहू ,कृष्णा मरकाम अशोक गुप्ता ,स्वतंत्र कौशल घनश्याम मारकंडे ,घनश्याम साहू ,हीरालाल ध्रुव ,थानेश्वर साहू, टीकम भारद्वाज ,तोमेश साहू,हेम प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।