देवपुर में नीशू ने किया समाजिक कलामंच निर्माण का भुमि पूजन
,मानिकपुरी पनिका समाज की अपनी अनूठी संस्कृति व परम्परा :- नीशू चन्द्राकर
जिला पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी नीशू चन्द्राकर के मुख्यआतिथ्य में डोंगेश्वर धाम ग्राम देवपुर में मानिकपूरी पनिका समाज कलामंच निर्माण का भूमिपूजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में चेतन यदु सरपंच ग्राम पंचायत देवपुर, अनिल सागर सदस्य कृषि उपज मंडी धमतरी, कुबेर चंद्राकर सदस्य कृषि उपज मंडी धमतरी, आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस धमतरी, पन्नाराम साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत देवपुर, अरुण दास मानिकपुरी अध्यक्ष मानिकपुरी पनिका समाज धमतरी, आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस धमतरी, ललित यादव युवा नेता धमतरी उपस्थित रहे। कला मंच निर्माण का भूमिपूजन विधि विधान से धरती माँ की पूजा अर्चना कर, गैती चलाकर किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से नीशू चन्द्राकर ने कहा कि मानिकपुरी पनिका समाज की अपनी अनूठी संस्कृति व परम्परा है समाज की अपनी एक विशिष्टता है जो कि सद्गुरु कबीर साहेब के उच्च आदर्शों में चलने वाला सात्विक सभ्य सुसंस्कृत समाज है जिनका रहना खाना पूरी तरह सात्विक है जो प्रत्येक समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की। समाज के जिलाध्यक्ष अरुणदास मानिकपुरी ने कहा कि किसी भी समाज का विकास और उत्थान उनकी संगठित एकता पर ही निर्भर है. हमारे समाज ने आज उसी एकता को प्रदर्शित की है हम सब सामाजिक रूप से संगठित रहकर ही समाज में जनजागरण कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सक्षम बनाना होगा। घनश्याम साहू समाज जनों को कला मंच निर्माण भूमि पूजन की बधाई दी. आगे कहां की कला मंच निर्माण होने से विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में सुहलियत होगी. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के संत श्री रामसेवक साहेब, संत श्री रघु दास साहेब, संरक्षक तेवदास मानिकपुरी , उपाध्यक्ष रोहितदास मानिकपुरी, सचिव गोविंद दास मानिकपुरी, सह संरक्षक कोमलदास मानिकपुरी, सह सचिव एमन दास मानिकपुरी, जयपाल ध्रुव तहसील अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज, रामस्वरूप साहू, तिलक साहू, देवलाल साहू, कृष्णा ध्रुव, आत्माराम ध्रुव, रामखिलावन साहू, वीरेंद्र साहू, मान दास, पवन दास , मूनगेश्वर दास, चंद्रहास, मानिकपुरी, श्याम दास मानिकपुरी ,घनश्याम दास मानिकपुरी, हनुमान दास मानिकपुरी ,समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।