महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है कॉंग्रेस - घमेश्वरी
नगरी // आज दिनांक 23 मई को ब्लाक महिला काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा फारेष्ट रेस्टहाऊस मे मिटिंग आयोजित की गई । जिसमें नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष एवम पदाधिकारियों का सम्मान कर महिला कमेटी को और मजबूत कर आने वाले चुनाव मे काग्रेस महिलाओ को आगे लाने डोर टू डोर जाकर महिलाओ को मजबूती से जोडने पर चर्चा की और भाजपा के रिति निति को भी जमकर कोसा इस मौके पर विधायक लक्ष्मी ध्रुव , पूर्व विधायकअम्बिका मरकाम ,जिला महिला काग्रेस अध्यक्ष घमेश्वरी साहू ब्लाक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में महिला कॉंग्रेस के पदाधिकारी गण मौजूद थी
कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की आज भाजपा घबरा गई है भूपेश सरकार से यही कारण है की इ डी का सहारा ले कर डरा रही है जिसे अब आम मतदाता समझ चुकी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार आज जिस तरह हर वर्ग किसान , मजदूर , सामान्य वर्ग व महिलाओ को आगे लाने कार्य कर रही है । पूर्व विधायक अंबिका मरकाम व ने कहा कि मतदाताओ को बरगलाने गौठानो का निरिक्षण कर रहे है जबकि सच्चाई ये है कि इससे महिला समूह को रोजगार मिल रहा है । जिला अध्यक्ष घमेश्वरी साहू ने कहा की आज काग्रेस के भूपेश बघेल सरकार जिस तरह महिलाओ को मान सम्मान दे रही है और उन्हे आत्म निर्भर करने रोजगार मुहैया करा रही जहा महिला समूह गौठान , रिपा , व गाव गाव महिलाओ को समूह के माध्यम से रोजगार दे रही है जिससे आज महिलाए खुद कमाकर अपने परिवार के लिये बचत कर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष बिसेन ने कहा कि महिलाओ को पूरे राज्य मे जिस तरह खेल के माध्यम से सम्मान मिल रहा है जहा राजीव युवा मितान मे युवक व युवतियो को आगे लाया जा रहा जो वाकई काग्रेस के पार्टी की जनकल्याण नीतियों से ही संभव है । कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे , रेखा साहू, सविता सोन, सुमन , साहू , किरण साहू, दुर्गेश नंदनी, सत्यवती साहू , अनुसुईया साहू, बेनु सोनी, पार्वती यादव, सविता निर्मलकर, मालती ध्रुव, तुलसी बाई शांडिल्य, पवन मरकाम, श्यामा बाई, मीना बाई, त्रिवेणी मरकाम, शकुन बाई, धनमत बाई , रमशिला बाई, कजरा बाई , लता मरकाम, जमना बाई, रामेश्वरी मरकाम, सत्या बाई , जितेन्द्री ध्रुव ,पदमनी व बडी संख्या मे महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।