वेटलेंड संरक्षण कार्यक्रम कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न
पर्यावरण व वन और जलवायु परिवर्तन विभाग केंद्र सरकार व छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान पर्यावरण दिवस के अवसर पर फुटहामूड़ा में वेटलैंड को संरक्षित करने हेतु Save WETLAND CAMPAIGN के तहत शासन के निर्देशानुसार फुटहामूड़ा वेटलैंड में श्रीमती कविता योगेश बाबर वन सभापति जिला पंचायत धमतरी के मुख्य आतिथ्य में में सम्पन्न कराया श्रीमती बाबर ने अपनी उद्बोधन में कहा की वेट लैंड की हमारी पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने में काफ़ी अहम भूमिका होती है प्रवासी पक्षियों के रहने के लिहाज़ से यह जगह अनुकूल होती है इसके अलावा पानी में रहने वाले लोगों के लिए वेटलैंड आवास का कार्य करती है यदि वेटलेंड को समय पर संरक्षित नहीं किया गया तो यह प्रकृति के लिए बहुत बड़ा नुक़सान हो सकता है वर्तमान समय में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के परिणाम स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या आ रही है उस पर यदि समय रहते जागरूक नहीं हुआ गया तो आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन अनियमित होगा व इसका मानव जीवन पर विपरीत असर पड़ेगा पड़ेगाकार्यक्रम में ग्राम बरारी के बच्चों द्वारा वेट लेड से संबंधित चित्रकारी प्रस्तुत की गई इन्हें लेखन सामग्री का वितरण श्रीमति बाबर ने उनके उत्साह वर्धन के लिए किया कार्यक्रम के इस अवसर पर वन विभाग से महादेव कन्नौजे वन परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी, श्री राकेश कुमार तिवारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण धमतरी, श्री उमेश सिंह सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मोगरागहन, श्री एरावत सिंह मधुकर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुरुद,श्री अर्जुन लाल निर्मलकर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर धमतरी, श्री सालिक राम साहू सी एफ ओ, श्री भगतराम चेलक बी एफ ओ, श्री संतोष कुमार साहू बी एफ ओ, श्री देवलाल साहू बी एफ ओ, श्री हर्ष सिन्हा बी एफ ओ, श्री ओंकार नेताम बी एफ ओ, श्री नरेन्द्र नेताम बी एफ ओ, श्री लक्ष्मी कांत साहू बी एफ ओ, श्री शशिकांत साहू बी एफ ओ, श्रीमती नारायणी बारला बी एफ ओ, श्रीमती वीणा आलेन्द बी एफ ओ, श्री राकेश रणसिंह, सोनराज साहू,दीपक साहू,दीपक टंडन, ईश्वर लाल, मन्नूलाल,धनेश , राकेश रंगारे, इतवारी राम,रतीराम, मोतीलाल,एवं ग्राम बरारी के 22बच्चे आठवीं से बारहवीं तक के सम्मिलित हुए। बच्चों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से वेटलैंड संरक्षण को दर्शाया गया।