कुरुद मे रेत माफिया का आतंक,झूठे FIR को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत
धमतरी -धमतरी जिले मे फिर एक बार रेत माफिया का आतंक पुलिस प्रशासन के संरक्षण मे देखने को मिल रहा है मामला है कुरुद का जहाँ आरटीआई कार्यकर्ता के ऊपर झूठा fir कर दिया गया, जिसकी शिकायत कलेक्ट्रेट कार्यालय और पुलिस अधीक्षक के पास आकर किया गया है,
बता दे की प्रार्थी दिवाकर चन्द्राकर द्वारा लम्बे समय से ग्राम गुदगुदा और चरभाटा मे चल रहे अवैध खदानों और उनमे हो रहे भ्रस्टाचार को उजागर कर रहा था,जिसके बाद रेत माफिया द्वारा उन्हे डराया धमकाया गया और उनके खिलाफ झूठा fir किया गया, रेत माफिया के इस कृत्य से दिवाकर चन्द्राकर और उनका पूरा परिवार डरा हुवा है वे पुलिस सुरक्षा के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की है