आज १४ अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस भारतमाता की पुजन, वंदन और आरती के साथ मिलकर मनाएं - मोहन लाल साहू समाजसेवी धमतरी
आज देश 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ मनाने जा रहा है देश के हर एक कोने में स्वतंत्रता दिवस को हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है । यह दिन सभी भारतीयों के लिए गौरवान्वित का दिन रहता है । देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति का जज्बा सबके दिलों में रहता है और हम सबको स्मरण दिलाता है देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा हम सबको एकजुट होकर करना चाहिए। लेकिन ठीक 1 दिन पहले 14 अगस्त हम सबके लिए अच्छा दिन नहीं है क्योंकि इस दिन हमारे भारत का विभाजन पाकिस्तान के रूप में हुआ । यह विभाजन देश के लिए आज भी अच्छा नहीं है। कैसे एक देश अलग होकर खुनी हिंसा पर उतारू हो गया है।१८७६ में अफगानिस्तान, १९०४ में नेपाल, १९०६ में भुटान, १९१४ में तिब्बत, १९३७ में ब्रह्मदेश (म्यांमार), १९४७ में पाकिस्तान और अफगानिस्तान देश से अलग हुआ। यह विभाजन क्यों हुआ, क्या जरुरत थी? यह चिंतन का विषय है। किसी भी देश का बंटवारा होना वह उस देश के लोगों के लिए शुभ संकेत नहीं है। आज हमारे देश में विभिन्न जाति, मत, पंथ और धर्म को मानने वाले लोग हैं। लेकिन इस जाति, मत, पंथ में को लेकर जो मतभेद पैदा हो रहा है वह अच्छा नहीं है। ऐसा मतभेद का कारण ही देश के विभाजन को बल देता है। आज देश के कई राज्य मणिपुर, नागालैंड, केरल आदि में जाति, धर्म, मत पंथ को लेकर जो वैमनस्यता फैल रही है वह बहुत दुखदाई है। यह घर, परिवार, समाज और क्षेत्र में मतभेद का कारण बन रहा है। मतांतरण, धर्मांतरण के लिए शासन प्रशासन को कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। देश की एकता और अखंडता के लिए हम सबको मिलकर जुलकर एकमत होकर कार्य करने की आवश्यकता है। हमारी पुजा पद्धति अलग हो सकती है लेकिन राष्ट्रभक्ति एक ही होनी चाहिए। आइए भारत देश में इसी एकता और अखंडता की रक्षा के लिए १४ अगस्त को सायं अपने नगर के मुहल्ले, गांव में माॅं भारती का पुजन, वंदन, भारतमाता की आरती के साथ करें और संकल्प लें कि भारत को अखंड बनायेंगे, मिलजुलकर रहेंगे। देश की रक्षा पुलिस, सेना के साथ हम सभी नागरिकों का भी कर्तव्य है। देश की सभी प्रकार से रक्षा हम सब मिलकर करेंगे। देश विरोधी ताकतों का डटकर सामना करेंगे। सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 💐🙏🏻