किस भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि के संरक्षण में हुवा पत्रकार पर जानलेवा हमला, भाजपा प्रदेश कार्यालय मे जल्द की जाएगी शिकायत, इस तरह के उपद्रवी युवाओं के चलते पार्टी की छवि हो रही धूमिल
धमतरी - धमतरी में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित कराने में कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी एंड़ी चोटी एक कर स्थापित किया है। जिसमें पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, कुंजलाल देवाँगन, निरंजन सिन्हा, निर्मल बड़रिया इत्यादि नेताओं ने काफी मेहनत किया है। भारतीय जनता पार्टी को एक अनुशासित और संस्कारित पार्टी के नाम से जाना जाता था। लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की बात करे तो धमतरी में भारतीय जनता पार्टी में कुछ नेता और जनप्रतिनिधि अपनी राजनीति चमकाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कुछ उग्र स्वभाव के युवाओं को यूज कर रहे है।
जो की वर्तमान में अपने आप को विधानसभा चुनाव का प्रबल दावेदार मान रहे है जिनके इशारों में भोथली मंडल के युवामोर्चा अध्यक्ष के व्दारा लगातार एक के बाद एक उग्र हरकत किया जा रहा है इससे पहले भी एक प्रिंट मिडिया के पत्रकार के साथ दुरव्यवहार किया था लेकिन उस समय माफी मांगने पर उनको माफ किया गया था। जिसके बाद भोथली मंडल के युवामोर्चा के अध्यक्ष धनेन्द्र साहू का हौंसला इतना बढ़ा की पुलिस तक को नही छोड़ा। पिछले दिनों बीजेपी के किसान मोर्चा के व्दारा अमानक खाद को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया था जिसमें भोथली मंडल के युवामोर्चा अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के व्दारा एक पुलिस कर्मी को गालीगलौज करते हुए उनका गला दबा दिया था। लेकिन धमतरी के एक भाजपा नेत्री और कुरूद के एक तथाकथित दबंग नेता के राजनीतिक संरक्षण के चलते धमतरी पुलिस के व्दारा कोई कार्यवाही नही किया गया जिसके चलते भाजपा भोथली मंडल युवामोर्चा के अध्यक्ष धनेंद्र साहू का हौंसला बुलंद हो गया है। जिसके बाद फिर 25 अगस्त को भाजपा युवामोर्चा के बैनर तले भूपेश सरकार के खिलाफ बरात रैली निकाली गई थी जिसमे पुनः धनेन्द्र साहू के व्दारा इस बार हिन्दूत्व टीवी चैनल के पत्रकार पुष्पेंद्र साहू के साथ पीछे से धक्का देते हुए पुलिस के पक्ष मे समाचार बनाये हो करके गालीगलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश किया गया। जिसकी निंदा पुरे प्रदेश की पत्रकार कर रहे है।
इस तरह के कुछ उग्र स्वभाव के युवाओं के चलते भारतीय जनता पार्टी की छवि काफी धूमिल हो रही है।
अगर समय रहते यैसे कुछ उपद्रवियों को पार्टी से नही निकाला गया तो धमतरी जिलें में बीजेपी का विधानसभा चुनाव जीत पाना काफी मुश्किल है।
आगामी विधानसभा चुनाव है यैसे उपद्रवियों के कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है। बीजेपी भोथली मंडल युवामोर्चा अध्यक्ष धनेंद्र साहू के व्दारा बार बार धमतरी के एक नेता जो अपने आप को विधानसभा चुनाव का प्रबल दावेदार बताते है उनके उकसाने पर इस तरह का हरकत कभी पुलिस के साथ दुरव्यवहार करना तो कभी प्रिंट मिडिया तो कभी इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के साथियों के साथ दुरव्यवहार व मारपीट करना पार्टी हाईकमान को बहुत मंहगा पड़ सकता है। क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव है और लोगों की नजर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेताओं पर है जनता सब कुछ देख रही है इसका असर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जरूर देखने को मिल सकता है।
उक्त घटना की जानकारी पत्रकारों व्दारा जल्द ही उन नेताओं, जो इस घटना मे संलिप्त है उनकी नामजत शिकायत बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कि जायेगी।