किसानो को नहर पानी नहीं मिलने से हो रही परेशानी, 8 सितंबर को डांडेसरा, चर्रा कुरुद के किसान करेंगे चक्काजाम,
धमतरी -जल संसाधन विभाग के एस.ई. द्वारा मुख्य नहर 22600 हेड (गेट) से ग्राम चर्रा, डांडेसरा, कुरूद के किसानो के खेत में पानी सिंचाई की अवमानना के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में चक्का जाम की अनुमति प्रदान करने को लेकरकिसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहाँ उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कि 22600 गेट से सांसद आदर्श ग्राम चर्रा डांडेसरा एवं कुरूद के लिए सिंचाई सुविधा हेतु नए नहर का निर्माण किया गया है। काश रेगुलेटर सेट करने के बावजूद पानी का निकासी नहीं होता है, जबकि इस नहर से लगभग 2600 एकड़ रकबा को सिंचित होना है। अवर्षा एवं सूखे की स्थिति के कारण चर्रा, डांडेसरा, कुरूद के किसानों के खेत मरणासन्न स्थिति में है। नहर विभाग के अधिकारियों से निवेदन करने पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जाता है किसानो ने कहा की इस अनदेखी के खिलाफ हम सभी किसानबंधु राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में 1 दिन का शांतिपूर्ण चक्काजाम कर शासन का ध्यान आकर्षित करना चाहते है। ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
दिनांक 08/09/2023 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में शांति पूर्ण चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है