-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

अजय चंद्राकर की जीत विकास पर विश्वास का परिणाम है - शशि पवा

*अजय चंद्राकर की जीत विकास पर विश्वास का परिणाम है - शशि पवार*

*अजय चंद्राकर की जीत पर जिला भाजपा ने जताया हर्ष*

*कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का माना आभार*
जिले की कुरुद विधानसभा मे जीत की हैट्रिक लगाने वाले कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को बधाई देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के घमंड और भाजपा के जनता के कल्याण के प्रति संकल्प के बीच था । कुरुद की जनता ने एक बार पुनः विकास पुरुष अजय चंद्राकर को विधायक चुना है । यह जीत विकास के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है । अजय चंद्राकर आने वाली सरकार मे भी अग्रणी भूमिका मे रहेंगे और क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्व से भी अधिक रफ्तार से काम करेंगे । डबल इंजिन की सरकार जनता से किये अपने सभी वादे पूर्ण करेगी । भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी कुरुद विधानसभा के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती है। साथ ही सिहावा और धमतरी विधानसभा की जनता का भी धन्यवाद करती है और उन्हे विश्वास दिलाती है कि विधायक भाजपा का न होने पर भी क्षेत्र के विकास मे नयी सरकार कोई भेदभाव नही करेगी और आने वाले समय मे पुनः जनता का विश्वास हासिल करेगी ।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT