-->

फेडरेशन भखारा द्वारा मंहगाई भत्ता व अन्य मांग के सम्बंध में मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा

फेडरेशन भखारा द्वारा मंहगाई भत्ता व अन्य मांग के सम्बंध में मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा
 प्रदेश के कर्मचारी -अधिकारियों की लंबित मांगों का समाधान करने बाबत

*फेडरेशन भखारा के ब्लाक संयोजक पुरुषोंत्तम निषाद ने बताया छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी के द्वारा निम्नलिखित मांगो के सम्बंध में राज्य शासन को समय समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा हैं।खेद सहित लेख है कि निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी काफी आक्रोशित हैं अवगत हो कि 11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आयोजित हुए बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध एवम मांगों के समाधान हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए निर्णय लिया गया हैं जिसके परिप्रेक्ष्य में
आज 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार भखारा तहसील के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील स्तरीय समस्त विभागीय पदाधिकारी गण व सदस्यगण के माध्यम से कर्मचारियों के मुख्य चार सूत्रीय मांग प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए।प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय समय पर देय मंहगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते में किया जाए ।वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाए, उक्त सम्बंध में तहसीलदार भखारा को ज्ञापन सौपा गया ।फेडरेशन की ओर से मांग करने वालों में जिला सहसंयोजक दयालू राम साहू,शिव नारायण गजेंद्र(सरंक्षक),पी आर प्रीतम (वरिष्ठ सरंक्षक) जी पी साहू(संरक्षक), बीरेंद्र साहू (कोषाध्यक्ष) एस के साहू(मार्गदशक)कमल लाल सार्वा (सलाहकार),हेमंत साहू(सह- कोषाध्यक्ष),भगवानी राम शांडिल्य(पेंशनर्स संघ अध्यक्ष) श्याम सुंदर शर्मा (सलाहकार) ,के आर साहू, पुरुषोंत्तम लाल सेन(मीडिया प्रभारी) रवींद्र कोसरे (प्रवक्ता) घनश्याम प्रसाद वर्मा(संगठन मंत्री) ,सुलेमान ग्वाल(मार्गदशक),वेदराम ध्रुव(सलाहकार)भोजराज साहू(मार्गदशक) ,मिथिलेश सिन्हा(सलाहकार), जगन्नाथ यादव (वरिष्ठ सलाहकार), मोहित साहू(वरिष्ठ,सलाहकार)विनोद ठाकुर, नन्द साहू,चन्द्रिका प्रसाद धनकर,,चन्द्रशेखर निर्मलकर, ,महेंद्र गजेंद्र, सीताराम साहू,रोमन रात्रे,टीकम चंद साहू,(मार्गदशक)हृदय राम सिन्हा (सलाहकार), आशुतोष कहार, त्रिलोक यादव,आशीष गौर,तीरथराम साहू, रवींद्र बंदे, मानसिंग जांगडे,श्रवण साहू,जितेंद्र शर्पा,राजेश बघेल ,मेघ सिंह साहू, लीला राम साहू,संतोष साहू,मीतेश पाल, सुरेंद्र चेलक, लाल बहादुर साहू, नरसिंग मारकण्डे, मेहताब सिंह साहू, गिरधारी साहू,अशोक साहू, योगेश साहू, राकेश भारती, लीलेश्वर ग्वाल,मेष कुमार साहू, राधाकृष्ण साहू,डॉ चितेश साहू,राजेन्द्र टंडन, राकेश साहू,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,राजेश साहू,छत्रसेन साहू, महेंद्र साहू, विनोद सार्वा, मोहन टंडन,तेजेश्वर टंडन,टोपेश्वर कुर्रे,नीलमणि यादव,भुनेश्वर ध्रुव, अनिल देवांगन, लारेन्द्र पटेल ,नारायण साहू,मिकेश साहू, फनेश साहू, खुमशेवर सिन्हा, टोपेश्वर धृत लहरे, मुकेश साहू,खिलावन साहू,लिकेश साहू, कुबेर साहू, डी पी साहू , भेषज साहू,भूपेंद्र साहू,तारा चंद महतो, छोटे लाल तांडी, कमलेश वर्मा, बीरेंद्र निषाद, रेणुका बारले (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष) सुश्री माधुरी डड़सेना(मार्गदशक) उषा साहू(सलाहकार) मीरा चंद्राकर(प्रवक्ता),संतोषी रात्रे(विशेष सलाहकार)लोकेश्वरी सोन(मार्गदशक) संतोषी पटेल,ममता शर्पा,चन्द्रा रघुवंशी,अर्चना सोन,मोतिम साहू,मंजू सिन्हा, पुष्पलता सेन, आदि समस्त अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद किए मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी*