-->

कोर्रा में 26 अवैध पानी लेने वाले लोगों में 3 पंच शामिल*

*कोर्रा में 26 अवैध पानी लेने वाले लोगों में 3 पंच शामिल*
कोर्रा (भखारा)।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में सरकारी नल कनेक्शन से टुल्लू पम्प के जरिए पानी खींचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गर्मियों में सभी को समान रूप से पेयजल मिले और किसी को भी पानी की दिक्कत न हो, इसके मद्देनजर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये हैं। 
गुरुवार 4 अप्रैल को कुरुद विकासखण्ड के ग्राम कोर्रा में दल द्वारा 26 टुल्लू पम्प जब्त किये गये। ग्राम पंचायत कोर्रा के सचिव किशन पटेल, रोजगार सहायक रानू साहू, कोटवार किशोर कमड़े, एवं पंचायत कर्मचारी चूड़ामणि साहू, सुमित साहू, शशिकांत साहू द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम कोर्रा के कई घरों में टुल्लू पंप के जरिए सरकारी नल कनेक्शन के जरिए पानी लेते पाया गया। दल द्वारा टुल्लू पंप का उपयोग बंद करने लोगों को प्रारंभिक समझाइश दी गई। गौरतलब है कि टुल्लू पम्प की मदद से ग्रामीणों द्वारा सरकारी पाईपलाइन से पानी लिया जाता है, जिसके कारण अन्य घरों में पानी में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है। 
आपको बता दें कि ग्राम कोर्रा में पेयजल आपूर्ति के लिए 6 मोतरपंपो पानी सप्लाई की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी चोरों की वजह से सभी घरों में समान रूप से पानी नही पहुंच पाता है। 
टुल्लू पंप से पानी लेने वाले लोगों 26 में 3 वार्ड पंच भी शामिल
टुल्लू पंप से पानी लेने वाले लोगो में से ग्राम कोर्रा के वार्ड क्रमांक 7 से सुनीता कमड़े, वार्ड 8 से राजेश साहू, वार्ड9 से खोमन साहू वार्ड पंच भी शामिल है। छेदन साहू, आशीष साहू, दिहुर साहू, टुकेश्वर साहू, तरुण साहू, लोचन साहू, रूपराम साहू, प्यारे साहू, कमल किशोर सेन, देवानंद साहू, गुलशन साहू, प्रताप साहू, प्रद्युमन साहू, शीबा शरद, भुवन साहू, भोजराज साहू, अरुण साहू, सोहन साहू, नंदू साहू, चुनेश्वर सेन, तिहार सेन, अरुण साहू के घरों से टुल्लू पंप जप्त कर सचिव किशन पटेल द्वारा कार्यवाही की गई है।