*निर्माणाधीन कोलियरी,खंरेगा, दोनर, मार्ग का सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने लिया जायजा*
*गुणवत्ता से समझौता एवं कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -: दयाराम साहू*
*सड़क निर्माण हमारे भविष्य को संवारनेवाले वाला ठोस कदम है, इसके जनहितकारी भावनाओं को आहत करने वाले लोगों को नहीं जायगा बक्शा -: हिरेंद्र साहू*
*धमतरी-* कोलियरी खंरेगा दोनर जोरातराई मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और वह अब धीरे-धीरे प्रगति की ओर बढ़ रहा है प्रारंभिक चरण में सड़क के आजू-बाजू की सफाई के साथ ही साथ बरसाती पानी की निकासी हेतु आर सी ह्यूम पाइप लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है सड़क निर्माण हेतु एक लंबे समय तक संघर्ष करने वाले संघर्ष समिति के सदस्य उक्त कार्य हेतु पूरी तरह से अपना सहयोग संबंधित एजेंसी को दे रहे हैं तथा निरंतर गुणवत्ता के संबंध में समुचित कार्य करने की बात की जा रही है संघर्ष समिति के मुखिया दयाराम साहू द्वारा कहा गया है कि क्षेत्र की आम जनता की भावनाओं के अनुरूप सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूरे मापदंड में किया जाए क्योंकि इस कार्य में हजारों लोगों की शारीरिक मानसिक आर्थिक योगदान जुड़ा हुआ है साथ ही अनेक लोगों की जान भी चली गई है हम लोग भी आने वाली पीढ़ी को कोई समस्या ना हो इसलिए सड़क निर्माण के संबंध में किसी प्रकार की समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे वही हिरेंद्र साहू द्वारा कहा गया है कि सड़क निर्माण क्षेत्र के भविष्य को संवारने वाला एक ठोस कदम है इसलिए इस कार्य में लापरवाही न बरतते हुए सुविधाजनक अच्छी सेवा क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो जाए इसके लिए सड़क निर्माण संघर्ष समिति हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है *आज जो निरक्षण मे यह देखा गया कि कल जो काम बिना बेस किये किया था शिकायत करने पर उसे आज आधे मे बेस कर पाट दिया गया, लापरवाही और गुणवता हिन कार्य साफ दिख रहा है , जिसकी जाँच करायी जावेगी* |
सड़क निर्माण का जायजा लेने वालों मे, हीरेन्द्र साहू खरेंगा , गौतम साहू परसूली , हेमंत चंद्राकर, खिलावन चंद्राकर दोनर , निरंजन साहू दर्री , भगवती विश्वकर्मा खरेंगा ,गजेन्द् साहू कलारतराई, तामेस्वर साहू खरेंगा , कांशी राम , शेखन साहु उपसरपंच , प्रेमू चंद्रवंशी , बोधन साहू परसूली, हेमलाल, प्रिंस प्रदीप , खेमलाल बन्दे, राकेश ध्रुव, मनहरण चक्रधारी, तेजराम चक्रधारी , , तुलेश्वर ,
शामिल रहे।