-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

बॉलीवुड में आपने सुना था अब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में ये क्या हो रहा है,हीरोइन सोनाली सहारे ने डायरेक्टर और हीरो पर लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड में आपने सुना था अब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में ये क्या हो रहा है,हीरोइन सोनाली सहारे ने डायरेक्टर और हीरो पर लगाए गंभीर आरोप 

रायपुर -सोनाली शहारे छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्रीने अपने फेसबुक में ये पोस्ट शेयर करते हुवे लिखा है.........मैं सोनाली शहारे छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री, 9 साल से मैं फिल्म परिवार से जुड़ी हुई हूं और मैं आप सभी के सामने एक बात रखना चाहती हुं । 
क्यू की ये सिर्फ मेरी ही नहीं मेरे जैसे और भी कलाकार हैं जिनके साथ ऐसा हो सकता है। 
 मुझे 17 अप्रेल को एक फिल्म का ऑफ़र आया और _प्रोड्यूसर R. G. जी और उनकी पत्नी S. G. ने दूसरी मीटिंग में 20 अप्रेल को अपनी फिल्म असुर के लिए मुझे Done 👍 किया गया । उसके बाद उनका ( एडिटर ) D. V. बिलासपुर (K. F.) से फिल्म डायरेक्टर के लिए फाइनल हुआ। और फिर मुझे D. V. से ( डायरेक्टर से ) confirm हुआ की 27 से हमारी फिल्म की शुटिंग start होगी और मेरा शूट 29 से लगायेंगे। मुझे स्क्रिप्ट नही मिली थीं इसलिए मैने D. V. को 28 को कॉल किया , नहीं उठाए , फिर प्रोडयूसर से बात हुई उन्होंने कहा Director आपसे कुछ प्रसनली बात करना चाहता है तब तक आपको स्क्रिप्ट नहीं देंगे बोले हैं। तो मैंने कहा o call नही उठा रहे हैं तो प्रोडयूसर R. G. जी ने कहा कि आप सामने बैठकर बात कर लीजिए ज्यादा अच्छा रहेगा। तो मैं मेरी शुटिंग की Date 29 मई को लोकेशन पहुंची और मैंने D. V. और फिल्म के हीरो S. Y. से बात करी तो मुझसे इतनी शर्मनाक बात, दोनो के साथ ---- ( compromise ) करने की बात बोलने लगे, मैंने सक्त मना किया तो मुझे presure करने लगे की आपको अभी सिर्फ एडवांस दिया गया हैं अगर आप agree हो जाते हो तो तुरंत agreement कर कल से आपका शूट लगा देंगे , मेरे नकार करने पर मुझे फिल्म से हटाने का निर्णय लिया गया। 
मैं अपने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से ये पूछना चाहती हू की , 
1) क्या किसी अभिनेत्री को ईमानदारी से काम करने का अधिकार नहीं हैं ? 
2) या फिर ऐसे गंदे विचार के लोग जो सिर्फ अपनी गंदी नियत को सामने लाकर हमेशा ऐसे ही हमारे पेट पर लात मारते रहेंगे ? 
3) हमसे हमारी रोजी रोटी छीनते रहेंगे?
4) क्या हमारी कोई इज्जत नहीं हैं? 
5) क्या हमेशा मेरे जैसे और भी कलाकार ऐसे गंदे नियत के लोगो के कारण अपने हाथ आए काम को छोड़ते जायेंगे? 
( ऐसे लोगो के साथ कोई भी काम नहीं करना चाहिए जो इंसान काम को काम नहीं सिर्फ अपनी अय्यासी का साधन बनाकर बैठे हुए हैं। ऐसे लोगों को हमारी फिल्म इंडस्ट्री से BOYCUT कर देना चाहिए। ) 
हमेशा शिकायत रहती है की बिलासपुर के आर्टिस्ट आगे नहीं बढ़ पाते हैं जब हमारे बिलासपुर के ही लोग अपने ही लोगों को इस तरह से बढ़ने नहीं देते तो हम सभी कैसे आगे बढ़ पायेंगे। 
 इसमें आप सभी अपनी राय जरूर दे। 🙏

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT