*शिक्षक पालक बैठक भोथली विद्यालय में संपन्न हुआ*
या
*परीक्षा परिणाम से उत्पन्न हुए तनाव निराशा को पालक व शिक्षक समन्वय से हल करें- डॉ. प्रिया कंवर*
*धमतरी-- जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 4 मई शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में शिक्षक पालक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 पालक गण व 60 विद्यार्थी तथा 20 शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ .प्रिया कंवर डीपीएम जिला अस्पताल धमतरी थे ।डॉ. प्रिया ने बच्चों व पालको से संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर करने के उपाय बताएं तथा परीक्षा में कम अंक आने पर निराश ना हो बल्कि पूरी शक्ति व धैर्यता से अपना लक्ष्य प्राप्त करें ।गजानन साहू चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति ने कहा कि मोबाइल के लत से बच्चों को दूर रखें प्रत्येक क्रियाकलाप पर माता-पिता व शिक्षक नजर रखे ।वास्तविकता से अवगत करावें ।नकारात्मक विचार ना आए इसका ध्यान रखें। प्राचार्य संयोगिनी रामटेके ने कहा कि विद्यार्थी कच्चे घड़े के समान है माता-पिता स्नेह दुलार से अच्छे संस्कार दे सकते हैं। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, चिताओं के संकेत ,पालकों के लिए सुझाव विस्तार से दिखाया गया ।कार्यक्रम का संचालन एल. एन. साहू व्याख्याता ने किया ।आभार प्रदर्शन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने किया। सभी अतिथियों को श्रीफल व पेन प्रदान किया गया ।इस अवसर पर सरपंच घनश्याम साहू ,सचिव अशोक कुमार साहू, संकुल समन्वयक कुंदन ढालेन , धनंजय सोनकर, राकेश साहू, रामशरण मिश्रा ,गोविंद सिन्हा, दीप्ति शुक्ला एवं समस्त शिक्षक गण व पालक गण ,तेजेश्वरी वैष्णव, नीलकंठ बनपेला, मलेश्वर पटेल, दिनेश्वर ,योगेश्वरी, देव कुमार ,शिवराम टंडन, आदि पालक गण उपस्थित रहे*।
प्रेषक
जी. पी. साहू भोथली धमतरी