*संयुक्त शिक्षक संघ धमतरी ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया*
*टॉप 5 समीर को घर पहुँच कर संघ ने दी बधाई*
*छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज-10वी व 12वी के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गये हैं। जिसमे जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने जारी परीक्षा परिणाम में टाप टेन पर अपनी जगह बनाकर जिला का नाम रोशन करते हुए हम सभी जिलेवासियों को गौरान्वित किया हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक जिला धमतरी की ओर से राज्य के प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वालों के साथ साथ सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं। संघ ने प्रदेश के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र -छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य व दूरदृष्टि अपनाते हुए स्वयं ,पालक ,शिक्षक के साथ नये कैरियर की तलाश में विषय का चयन करें इस दिशा में आपसी विचार विमर्श , मंथन जरूर करें । संघ ने विषय चयन पर जोर देने की बात कही संघ के महिला प्रकोष्ठ प्रांत अध्यक्ष ममता खालसा, जिला अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष अमित महोबे,हरीश सिन्हा ,जिला प्रवक्ता पुरुषोंत्तम निषाद सचिव शेष नारायण गजेंद्र,कोषाध्यक्ष देवेश साहू, ने उक्त परिणाम को लेकर जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यो राज्य शिक्षको के साथ साथ जिले के समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए सादर आभार प्रकट किया हैं ।संघ आगामी वर्ष में जिले के परीक्षा परिणाम बेहतर हो इस दिशा में नई रणनीति के साथ शिक्षको के आपसी विचार लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से सत्र के आरंभ में आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा का दौर शुरू करते हुए परीक्षा से छात्र छात्राओं के मन से भय मुक्त वातावरण ,तनाव दूर कैसे करे इस दिशा में संघ नई पहलू पर अपनी बात रखेगा एवम प्रतिमाह मासिक परीक्षा परिणाम ,नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रशन पत्र निर्माण,एन सी ई आर टी के साथ सहयोगी बुक पर विचार और जिले में अनावश्यक रूप संचालित एन जी ओ की दखल पर पूर्ण प्रतिबंध जो कि जिले के प्राथमिक ,माध्यमिक, स्कूलों में हावी हैं ।राज्य में परीक्षा परिणाम को लेकर सर्वोच्च स्थान बनाने वाले जिलों की शैक्षणिक रणनीति एवम वहां संचालित एन जी ओ की जानकारी संघ टीम बनाकर अवलोकन करेगी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। जिले के परीक्षा परिणाम बेहतर हो संघ इस दिशा में कार्य करने के लिए कटि बद्ध रहेगा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के लिये जिले व ब्लाक के समस्त पदाधिकारियों ने बालक ,पालक,शिक्षको को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये है*
🙏🤝🤝🤝🙏
*छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कुरुद, भखारा,मगरलोड, नगरी जिला धमतरी की ओर से*
*होनहार समीर को संघ पदाधिकारियों ने घर पहुँच मुँह मीठा कराकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया*
🌺🌺🌹🌹🌺🌺
*छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मगरलोड एवं जिला धमतरी की ओर से आज होनहार छात्र समीर कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथीडीह को टाप 5 में स्थान मिलने पर संघ ने घर पहुँच कर मुँह मीठा गुलदस्ता भेंटकर बहुत - बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया । साथ ही साथ भोथीडीह स्टाफ से हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भाई बेदराम साहू जी, ब्लॉक सचिव भाई उदयभान पाल जी,वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष भाई लुकेश्वर निषाद जी, ब्लॉक प्रवक्ता भाई महेश साहू जी , प्राचार्य रोहित साहू जी एवं समस्त स्टाफ को ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं । छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक जिला धमतरी आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करती ह*🌺🌺🌹🌺🌺🤝🙏🙏🙏