-->

समाज सेवियों ने ग्रामीण यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधीश के नाम तहसील दार भखारा को ज्ञापन सौंपा


*समाज सेवियों ने ग्रामीण यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधीश के नाम तहसील दार भखारा को ज्ञापन सौंपा*--  
*समाज सेवी मोहन लाल साहू, पुरुषोंत्तम निषाद ,जितेन्द्र देवांगन के द्वारा जिलाधीश धमतरी के नाम तहसीलदार एवम थाना प्रभारी भखारा ज्ञापन सौपा गया ।जिसमें जिले एवम भखारा अंचल के ग्रामीण किसान भाइयों द्वारा गांव- गांव के मुख्य मार्गो में रबी फसल की धान को सुखाने एवम धान की बोरी को रखने की प्रकिया की जा रही हैं ऐसा करने से आवागमन में व्यवधान उत्तपन्न हो रही हैं जिसके चलते बीते सफ्ताह सुनील साहू पिता यशवंत साहू निवासी हंचलपुर ,कोर्रा हंचलपुर मुख्य मार्ग में दुर्घटना के शिकार हो गए जो सफ्ताह भर इलाज के बाद कल उनकी मृत्यु हो गयी। ऐसे ही ग्राम के मुख्य मार्गो में अन्य राहगीरों के मन मे दुर्घटना को लेकर भय बना हुआ है।
 आज इसी विषय को लेकर समाज सेवियों द्वारा कलेक्टर के नाम तहसील दार व थाना प्रभारी भखारा को ज्ञापन सौप कर उचित माध्यम से अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण किसान भाइयों में जन जागरूकता को लेकर मुनियादी करायी जाए जिससे अन्य कोई राहगीर को नुकसान न उठाना पड़े, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समुचित आदेश जारी करने की मांग की गई उक्त विषय को तहसील दार,व थाना प्रभारी भखारा ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही का आश्वासन व भरोसा दिलाया हैं इस मामले को स्वयं तहसीलदार भखारा ने स्वीकार भी किया किसानो में जन जागरूकता लाने की बात उनके द्वारा कही गयी*