-->

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में आयी तेजी जांजगीर - चांपा लोकसभा क्षेत्र में होगी कांग्रेस प्रत्याशी कि जीत - ओंकार साहू*

*तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में आयी तेजी जांजगीर - चांपा लोकसभा क्षेत्र में होगी कांग्रेस प्रत्याशी कि जीत - ओंकार साहू*           
जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के जैजैपुर विधानसभा प्रभारी धमतरी विधायक ओंकार साहू ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ शिव कुमार डहरिया के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने अपील किया धमतरी विधायक ओंकार साहू ने अपने प्रभार क्षेत्र में सर्वप्रथम ग्राम सरवानी में साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा के आरती में शामिल होकर कर समाजिक जनों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने अपील किया तत्पश्चात जैजैपुर विधानसभा के विधायक बालेश्वर साहू के घर शोक कार्यक्रम में पहुंच कर शोक संतृप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया त्पश्चात बेलकर्री, काशीगढ, बावनगुडी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी देश की जनता से सरकार में आने से पहले 100 दिनों के अंदर महंगाई कम करने की बात कही थी आज महंगाई से देश की जनता त्रस्त है महंगाई चरम पर है परन्तु महंगाई कम होने का नाम ही ले रही है 2014 पहले नरेंद्र मोदी महंगाई पर बड़े - बड़े भाषण दिया करते थे परन्तु आज प्रधानमंत्री बनते ही महंगाई के नाम पर चुप्पी साधा ली है। धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने आगे कहा कि जांजगीर चांपा क्षेत्र की जनता क्षेत्र कि प्रदेश में कांग्रेस के पूर्ववर्ती सरकार के कार्यो से खासे प्रभावित है चाहे वह किसानों का कर्जा माफ हो या धान का उचित मूल्य देने कि बात हो, कांग्रेस सरकार में युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता, भूमिहीन मजदूरों को सालना 7000 देने के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने युवा, किसान, मजदूर, बुजुर्ग, छात्र सहित हर वर्गो के लिए बेहतर काम किया है। श्री ओंकार साहू ने निजीकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज पिछले 5 वर्षो कि सरकार में देखें तो जितने भी सरकारी सम्पत्ति, कारखाने एयरपोर्ट रेलवे अरबों कि सरकारी सम्पत्ति को देश कि जनता को गुमराह कर निजीकरण कर दिया गया है जिससे हमारे देश कि युवाओं का भविष्य संकट में है क्योंकि देश में पब्लिक सेक्टर होने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहता है। देश में निजीकरण से युवाओं के रोजगार के साथ छलावा हुआ है हमारे देश के युवा इसका हिसाब केन्द्र के मोदी सरकार से अवश्य लेंगे। दिन प्रतिदिन बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है क्योंकि केन्द्र कि मोदी सरकार युवाओं को हर साल 2 करोड़ नये नौकरी देने के वादा किया था इस वादा में मोदी जी विफल रहे। बीजेपी का एक सवाल - कांग्रेस ने 60 सालों तक क्या किया? धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू इस सवाल का खंडन करते और जवाब देते हुए कहते हैं कि कांग्रेस के पूर्ववर्ती सरकारों ने केंद्र में स्व . राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे तो देश त्रि-स्तरीय पंचायती राज अधिनियम बनाया और गांवो में पंचायत का गठन कर, गांव के लोगों अपने गांव का नेतृत्व और विकास करने का मौका दिया है। साथ ही कांग्रेस सरकार ने देश में कम्प्यूटर क्रांति,हरित क्रांति, श्वेत क्रांति लाए हैं। अगर हम देश कि सुरक्षा व्यवस्था कि बात करे तो भारत में पहली बार परमाणु बम का परीक्षण सन् 1974 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस सरकार हुआ था। धमतरी विधायक विधायक ओंकार साहू आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन कि गारेंटी पर बात करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी तों हर गरीब परिवार के महिलाओं को सालाना में एक लाख रुपए आर्थिक सहायता महालक्ष्मी योजना के तहत दिया जाएगा।