-->

" कबड्डी " सामूहिक युद्ध से बचने सफल अभ्यास है - ओंकार साहू

" कबड्डी " सामूहिक युद्ध से बचने सफल अभ्यास है - ओंकार साहू
 ग्राम उड़ेना में " तिरंगा कबड्डी दल " के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक ओंकार साहू पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। और समस्त ग्राम वासियों एवं युवा साथियों से मुलाकात किया। श्री ओंकार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी एक प्राचीन खेल है इसका शुरुवात कब हुआ यह कहना कठिन है कुछ लोग का ऐसे कहना है कि अर्जुन का पुत्र अभिमन्यु सात योद्धाओं से लड़ रहा था जिसे महाभारत में चक्रव्यूह कि घटना कहते हैं यहां से भी इसकी शुरुआत मानी जाता है। साथ में धमतरी विधायक ने कहा कि कबड्डी सामूहिक युद्ध से बचने का एक सफल अभ्यास है । कबड्डी को तीन आधारों पर खेला जाता है आपकी शारीरिक क्षमता , ताकत और तत्परता । धमतरी विधायक ने खेल के बारे बताते हुए कहा कि खेल में दो पक्ष होता है और प्रत्येक पक्ष के खिलाड़ी अपने सीमित क्षेत्र में उपस्थित रहते हैं । एक खिलाड़ी जब अपने विपक्षी टीम के पक्ष में रेड करता है तो उसका पूरा प्रयास होता है कि वह एक साहस में अपने विपक्षी टीम के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को स्पर्श करके अपने पक्ष में सुरक्षित वापस आए और अपने टीम को मजबूती प्रदान करे उसी तरह सामने वाले टीम का प्रयास होता है कि रेडर को अपने पक्ष में पकड़ कर अपने सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा जाए। कबड्डी बहुत ही लोकप्रिय और रोमांचक खेल है जो बहुत पुरानी परंपरा का हिस्सा है । कबड्डी का खेल समारिक और मानसिक ताकत के साथ - साथ मनोरंजन और रंग-बिरंगे भी होते हैं खेल के दौरान जबरदस्त दौड़ , छलांग , टेकल ,रोल, बचाव और अन्य उच्च रंगीन करतब देखने को मिलता है। पहले कबड्डी सिर्फ पुरुषो का खेल हुआ करता था पर आज हमारे बहने भी इस खेल में बड़ चढ़ हिस्सा ले रही है जो हमारे समाज के लिए नारी शक्ति का प्रतीक है। धमतरी विधायक ने कहा कि आज कबड्डी का खेल सिर्फ गली मुहल्लों का खेल न रह कर युवाओं के लिए अच्छे फ्यूचर का अवसर भी बन चुका है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप धमतरी विधायक ओंकार साहू जी , अध्यक्षता सदानंद साहू सरपंच प्रतिनिधि , विशेष अतिथि के रूप में ताजेन्द्र चन्द्राकार ग्राम पटेल , भोजलाल साहू सचिव ग्राम विकास समिति , चुन्नुराम ध्रुव पंचायत सचिव, पवन कुमार नवरंगे पंच , ललित कुमार साहू , शिव कुमार चन्द्राकार , महेंद्र कुमार डहरे पूर्व उपसरपंच , मोहन ध्रुव , कोमूराम यादव , कौशल मानिकपुरी , हेमलु ध्रुव , राजकुमार कुर्रे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा साथी कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए उपस्थित थे।