*मौरीखुर्द में कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का समापन*
*जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार परिक्षेत्र साहू संघ मौरीखुर्द द्वारा 9वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हाईस्कूल भैंसमुंडी में कोचिंग क्लास, कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 5 मई से 7 जून तक किया गयाl जिसमें प्रतिदिन लगभग 240 विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित कोर्स का ज्ञान, नैतिक शिक्षा, जीवन विद्या, अध्यात्मिक, कैरियर मार्गदर्शन लाभ लेते थेl समर कैंप के दौरान बच्चों को पुलिस थाना एवं फूड प्रोसेसिंग पार्क बगौद का भी शैक्षणिक भ्रमण कराया गया l समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिभाओं के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भागवतगीता भेंटकर किया गया l धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, धमतरी लेखाधिकारी संजय धीवर, कुरुद परियोजना अधिकारी सुमित कुमार ध्रुव, रायपुर इंद्रावती भवन सहायक लेखा अधिकारी उमेश साहू ने बच्चों से बातचीत करते हुए उनके अपने कैरियर निर्माण हेतु मोटिवेट किया l अतिथि के रूप में अवनेंद्र साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, रामेशर साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ कुरुद, गोपाल साहू सलाहकार, ओसाराम साहू, लखनलाल साहू, गैंदलाल साहू, नोहरसिंह साहू संरक्षक परिक्षेत्र मौरीखुर्द, नारायण साहू पूर्व अध्यक्ष गुदगुदा ने समाज द्वारा शिक्षा के संस्कार के क्षेत्र में किया जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा किये l मौरीखुर्द परिक्षेत्र अध्यक्ष पोषणराम साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से समर्पित सामाजिक पदाधिकारियों, सामाजिकजनों, शिक्षकों, मोटिवेशनल स्पीकरों के प्रति आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्षद्वय तोरणलाल साहू, केकती साहू, जिला सचिव लीलाराम साहू, संगठन सचिव उपेंद्र साहू परिक्षेत्र पदाधिकारी गौतम साहू, लखन साहू, मानिक राम, सनत साहू, हरिमारायण, तीरथ साहू, श्यामा चरण, सोमप्रकाश, ठाकुर राम, उत्तम साहू, ललित साहू, टेकराम, देवेद्र साहू, सनातन साहू, किशोर साहू, बुधाराम, नारद साहू, रूपराम, ज्ञानेश्वर साहू, देवनारायण, हेमाराम, ओसाराम, समर कैंप में सेवाएं प्रदान करने वाले शिक्षकगण गोविंद साहू, कुलेश्वर साहू, होंमेंद्र साहू, डागेश्वर साहू, संजय साहू, अनामिका साहू, खुशबू साहू ,आरती साहू , प्रदीप साहू, बलेंद्र साहू, मोहनिश साहू, निधि जैन, लब्धि जैन, समाजसेवी त्रिलोकचंद जैन, मोहन निषाद, घनश्याम साहू, टेकराम सोनकर, रामेश्वर साहू के साथ परिक्षेत्र ग्रामीण पदाधिकारीगण, सामाजिक जन एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।*