*सेजेस चर्रा के एनसीसी कैडेट हुए मुख्यमंत्री से सम्मानित।*
एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर खुमान साहू ने बताया कि मप्र छ्ग निदेशालय के रायपुर ग्रुप मुख्यालय अंतर्गत 27 छ ग एनसीसी बटालियन रायपुर के दिशा निर्देशन मे सेजेस चर्रा मे एनसीसी ट्रूप संचालित हैं जिसके कैडेट गत वर्षों मे राष्ट्रीय स्तर के शिविरों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। कैडेट मुस्कान देवांगन ने आल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग शिविर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश मे तथा कैडेट कोनिका साहू ने एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर छतरपुर मप्र मे भाग लेते हुए लोकनृत्य स्पर्धा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिला एवं राज्य का नाम रोशन किये। जिसके लिए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत करने के लिए नामांकित किया गया और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह मे मुख्यमंत्री जी के हाथों से सम्मानित किये गए। बच्चों के इस उपलब्धि पर कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार, लेफिंनेंट कर्नल प्रदीप कुमार, यूनिट के समस्त एएनओ, जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी , विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरुद , बीआरसी कुरुद, संकुल प्राचार्य देवेंद्र दादर, संस्था प्रमुख एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित किये हैं।