मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन का आयोजन
ग्राम कलारतराई में मुख्य अतिथि राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति एवं पार्षद नगर निगम धमतरी, विशिष्ट अतिथि हिरेंद्र साहू, सयुक्त सचिव छ ग साहु संघ रायपुर ,जिला संयोजक सहकार भारती धमतरी छ ग एवं गोपाल साहू तहसील साहु संघ धमतरी ,जनपद सदस्य धमतरी , डॉक्टर गजेंद्र साहू , एन के साहू कृषि अधिकारी एवं जैविक कृषि सलाहकार,रामस्वरूप साहू प्रगतिशील कृषक , बी आर गंजीर जैविक खेती का प्रगतिशील कृषक रायपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ सभी अतिथियों द्वारा बारी बारी से मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन संबंधित जानकारी दिया गया माननीय श्री राजेंद्र शर्मा जी द्वारा कृषकों को धरती पुत्र कह कर संबोधन करते हुए कृषकों को जैविक खेती की ओर अग्रसर होने हेतु सलाह दिया गया साथ ही कृषकों को जमीन में अकार्बनिक कार्बन की मात्रा बढ़ाने की सलाह कृषकों दिया गया माननीय हिरेंद्र साहू द्वारा कृषकों को जैविक खेती कर खेती के लागत को कम कर उत्पादन को अधिक करने हेतु सुझाव कृषकों को दिया गया साथ ही कृषकों को सहकार भारती का कृषि के क्षेत्र में योगदान को बताया गया माननीय श्री गोपाल साहू , डॉक्टर गजेंद्र साहू द्वारा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य के ऊपर प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही कृषकों को पराई न जलाने हेतु सलाह दिया गया है कार्यक्रम का उद्बोधन एवं समापन श्री एन के साहू कृषि अधिकारी एवं एवं जैविक कृषि सलाहकार द्वारा किया गया कार्यक्रम में कृषकों को मृदा में पोषक तत्व प्रबंधन में जिप्सम , माइकोराजा तथा जिंक सल्फेट, ट्राइकोडरमा कार्ड,इत्यादि की उपयोगिता के बारे में विस्तार हमारे किसान भाइयों श्री एन के साहु द्वारा बताया गया साथ ही हमारे प्रगतिशील किसान भाइयों द्वारा जैविक खेती के अनुभव को साझा करते हुए कृषकों को जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग खिलेश साहू कमलेश साहू ,मधु साहू ,गुमेश साहु कलारतरई के कृषकों का रहा🙏🏾🙏🏾