*(सहकार भारती ने क़ृषि एवं कृषक को आत्मनिर्भर बनाने सहकारी चुनाव हेतु पास किया प्रस्ताव)*
*{जुलाई माह में होनेवाले प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेंगे सैकड़ों किसान व प्रतिनिधि*
*हीरेन्द्र साहू खरेंगा , सहकार भारती जिला धमतरी के अध्यक्ष बने*
--------------------------------
*सरकार बनाने में सहकारिता की होती है महत्वपूर्ण एवं सार्थक भूमिका -: राधेश्याम जलक्षत्री*
*बिना संस्कार नही सहकार और बिना सहकार नही उद्धार का मूल मंत्र दिया प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी ने*
=================
*धमतरी-* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक संगठन सहकार भारती ,जो की कृषि को उन्नत एवं समृद्धशाली बनाने के लिए सहकारिता के माध्यम से जिसकी नीव क्षेत्र मे1901 में वामन राव लाखे द्वारा सहकारी बैंक के प्रारंभ के साथ रखी थी, को विस्तार देने का कार्य करती है इसी के तहत सहकार भारती की जिला स्तरीय बैठक साहू हेरिटेज में, उक्त संगठन में, मंत्री का दायित्व मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में निर्वाह कर रहे ,राधेश्याम जलक्षत्री के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत दिव्येदी की अध्यक्षता एवं प्रांतीय संगठन मंत्री गिरधर मढरिया , सुरेन्द्र देशमुख प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी समय में सीधे चुनावी पद्धति से सहकारी संस्थाओं में किसानों का प्रतिनिधित्व हो इसके लिए सार्थक प्रयास छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन के समक्ष प्रतिनिधि मंडल के रूप में भेंट कर किया जाएगा, इसके साथ ही 6,7 जुलाई को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में तथा नवंबर माह में राष्ट्रीय अधिवेशन जो पंजाब में आयोजित किया गया है, मे क्षेत्र की उपस्थित तथा किसानों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखने का निर्णय लिया गया है।उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधेश्याम जलछत्री ने कहा कि सहकारिता एक जन आंदोलन है इसके बगैर सरकार के निर्माण के साथ ही उसकी सफलता अधूरी है इस सेवा का माध्यम बनाकर सार्वजनिक जीवन को व्यक्ति सफल कर सकता है, वही लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले सभी बैंकों को एक मंच पर आकर अपने लक्ष्य *बिना सहकार नहीं उद्धार* को आगे बढ़ाने का कार्य करने की वर्तमान समय में महिती आवश्यकता है ,बैठक में गिरधर माढरिया तथा सुरेंद्र देशमुख तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने भी अपने विचार व्यक्त किए । बैठक में स्वागत उद्बबोधन भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी दयाराम साहू द्वारा दिया गया।संचालन हिरेंद्र साहू द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन यतीश भूषण श्रीवास्तव ने किया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से
नेहरू निषाद प्रदेश संयोजक मछुवारा मोर्चा , मालक राम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री अविनाश दुबे, छत्रपाल बैश् सहकारिता जिला अध्यक्ष, हेमलता शर्मा प्रदेश महिला , उमेश साहू मंडल अध्यक्ष , बिथीका विश्वास संघ सेविका पूर्व जिलाध्यक्ष, सुशीला तिवारी पार्षद , हेमंत माला नगरपंचायत अध्यक्ष , चंद्रकला पटेल जिलाध्यक्ष , यतीश भूषण श्री वास्तव मार्केटिंग सोसायटी , गीतेश्वरी साहू सरपंच , रितिका यादव पार्षद , सरिता यादव पूर्व पार्षद , तीजिया कुम्भकार सोसायटी संचालिका, रेणुका साहू , रामकुमार यादव , रूपचंद साहू पूर्व अध्यक्ष , निर्मल चंद्राकर कुरुद , लेखराम साहू अवरी, दिलिप्. सिंहा, प्रेमशंकर साहू आमदी, मुरारी यदु , अमन राव, टीकम साहू पूर्व उपाध्यक्ष, शेखन साहू , कांशी साहू , निरंजन साहू , शिव कुमार, नारद तेली, शिव प्रसाद साहू आमदी , योगेंेश्वर केसरिया , जोगेश्वर साहू , नीतू द्विवेदी, पिंकू जागेंद्र जनपद सदस्य , गोपाल साहू , गणेश प्रसाद साहू , नरोत्तम साहू , सरोज देवांगन , सीमा चौबे, भिखम नाग मगरलोड, दौलत बारना, गजानंद साहू , मंशा राम पूर्व अध्यक्ष, ओंकार कंवर, बल्ला चंद्राकर, अजय गार्डिया, ईश्वर साहू , शंकर, रोशन , रामचंद दर्री , देवधर, चिंता राम बारना , कमल नारायण साहू
उपस्थित जनों में शामिल रहे।
प्रस्ताव रखी गई जिसमें पिछले सरकार द्वारा सहकारिता के दरवाजे बंद करने के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से करने वाले चुनाव को समाप्त करते हुए मनोनयन की प्रक्रिया अपनाई गई थी, कृषि तथा किसानों के हित में उस पर पुनर्विचार करते हुए फिर से चुनावी प्रक्रिया को अपनाकर आम किसानों की सहभागिता को बढ़ाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है।