कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत को लगतार दूसरे बार सांसद निर्वाचित होने पर बधाई देने पहुंचे -
धमतरी व सिहावा विधायक। कोरबा क्षेत्र से लगातार दो बार सांसद निर्वाचित हुए लोकप्रिय महिला नेत्री श्रीमती ज्योत्स्ना महंत को धमतरी के युवा विधायक ओंकार साहू व सिहावा विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम ने पुष्पगुच्छ से बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। लोकसभा चुनाव पर ओंकार साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी कि तानासाही शासन व्यवस्था से देश के सभी राजनीतिक दल असंतुष्ट हैं इसलिए निश्चित ही आने वाले समय में इंडिया गठबंधन कि सरकार बनेगी। बीजेपी को छोड़ सभी राजनीतिक दल इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे । ओंकार साहू ने कहा देश कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है क्योंकि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने जिन पांच न्याय कि बात की थी वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनता के मुख से निकला हुआ आवाज था जिसे हमारे नेता राहुल गांधी जी ने न्याय पत्र के रूप संजोकर देश के जनता के समाने रखा और हमारे देश कि जनता ने उस न्याय पत्र पर जनता भरोसा जताते हुए अपना स्पष्ट बहुमत से कुछ कम , इंडिया गठबंधन को सीटें सौंपी है। पिछले बार 303 तीन सीटें जीतने वाली वाली बीजेपी 240 सीट पर सिमट गयी । निश्चित ही इस बार इंडिया गठबंधन कि सरकार कुछ क्षण पश्चात बनेगी और बीजेपी कि लंगडी सरकार कुछ क्षण पश्चात गिर जाएगा क्योंकि बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। श्री ओंकार साहू ने कांग्रेस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले सात दशकों से समाज के पिछड़े, वंचित, पीड़ित और शोषित वर्गों एवं जातियों के हक और अधिकार के लिए सबसे अधिक मुखरता के साथ आवाज़ उठाती रही है। कांग्रेस लगातार उनकी प्रगति के लिए प्रयास करती रही है। लेकिन जाति के आधार पर होने वाला भेदभाव आज भी हमारे समाज की हकीकत है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग देश की आबादी के लगभग 70% हैं, लेकिन अच्छी नौकरियों, अच्छे व्यवसायों और ऊँचे पदों पर उनकी भागीदारी काफी कम है। किसी भी आधुनिक समाज में जन्म के आधार पर इस तरह की असमानता, भेदभाव और अवसर की कमी बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। धमतरी विधायक ने स्वास्थ्य के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने यह स्वीकारा था कि लोगों का स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल सरकार की पूर्ण जिम्मेदारी है। कांग्रेस ने भारत में पहली स्वास्थ्य योजना शुरू की थी। हमारा दृढ़ विश्वास है कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ । धमतरी विधायक ने युवाओं के भविष्य पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश का भविष्य आज के युवाओं में निहित है” यह बात विशेष रूप से भारत जैसे युवा राष्ट्र के लिए प्रासंगिक है, जिसकी औसत आयु केवल 28 वर्ष है। आज भारत के युवाओं को बेरोजगारी के साथ-साथ निराशा का भी सामना करना पड़ रहा है। इसका मूल कारण बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है जो भाजपा/एनडीए सरकार के तहत हर साल बढ़ती जा रही है । निश्चित ही कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहते हुए भी एक सशक्त युवा न्याय कार्यक्रम के माध्यम से भारत के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरवाने के लिए आंदोलनरत रहेगा।धमतरी विधायक ने नारी न्याय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस केन्द्र व राज्य सरकारों से छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए देश कि प्रथम महिला शिक्षिका के नाम पर सावित्री बाई फूले छात्रावासों का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत रहेगा । साथ में प्रत्येक पंचायत में शिक्षा के लिए एक “अधिकार मैत्री” नियुक्त कराने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत रहेगा जो महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए शिक्षित करेगी और उनके कानूनी अधिकार दिलाने में सहयोग करेगी। साथ ही साथ फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (जैसे आशा, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील रसोइया, आदि) के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करवानें के लिए मजबूर करेंगे। श्री ओंकार साहू ने श्रमिक न्याय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा श्रमिक न्याय के अंतर्गत हमारा इंडिया गठबंधन मनरेगा के मजदूरों को 400 ₹ के हिसाब से प्रति व्यक्ति मज़दूरी दिलाने के लिए साथ ही साथ शहरों में भी रोजगार गारंटी योजना कि शुरूआत करने के लिए तथा श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए कारखानों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के कांग्रेस पार्टी हमेशा श्रमिकों कि लड़ाई लड़ता रहेगा। धमतरी विधायक ने किसानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों कि पार्टी रहीं हैं । हमनें हमारे राज्य में देखा कि पूर्व में हमारे कांग्रेस सरकार ने भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों के आय में वृद्धि करने के लिए धान का मूल्य में बढ़ोत्तरी कि इस वजह से आज छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 ₹ प्रति क्विंटल धान का मूल्य मिल रहा है साथ ही साथ हमारे भूपेश बघेल कि नेतृत्व वाली सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया जो किसानों के लिए अच्छी पहल थी अब केन्द्र में इंडिया गठबंधन विपक्ष में रह करके भ्रष्टाचारी बीजेपी सरकार से किसानों को उनकी लागत के अनुसार उचित समर्थन मूल्य प्रदान करने के लड़ाई लड़ेगा । निश्चित ही आने वाले समय इंडिया गठबंधन कि सरकार बनेगा तो देश के लिए बेहतर विकल्प के रूप में काम करेंगे।