मानस प्रचार समिति,मुक्तिधाम समिति,किसान मित्र व अभिकर्ता संघ द्वारा संयुक्त वृक्षारोपण किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हटकेश्वर मुक्तिधाम धमतरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जन मानस में वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने एवं वातावरण को अनुकूल बनाये रखने के लिए श्री हटकेश्वर मानस प्रचार समिति, मुक्तिधाम समिति,किसान मित्र, एवं छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में धमतरी हटकेश्वर वार्ड मुक्तिधाम एवं श्री नागेश्वर मंदिर तालाब किनारे 35 पौधे लगाकर गोबर से निर्मित जैविक खाद डाला गया तदउपरांत लोहे का घेरा (टी-गार्डन) से संरक्षित किया गया जिसमें आम,आंवला, कटहल, नीम, करौदा,नींबू,पीपल,बरगद, बेल इत्यादि फलदार, छायादार व आयुर्वेदिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण साहू, शांतिलाल देवांगन, विनोद पटेल, श्याम रावटे, संतोष पटेल, गगन कुंभकार, ईश्वर पटेल, देशराम ध्रुव, मयाराम पटेल, विष्णु देवांगन, नीलकंठ साहू, सुभाष कुंभकार, राजेश सारथी आदि भारी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे !