-->

जिला प्रशासन.....ढीमर टीकूर नवागांव मे अभी 9 बजे से अवैध रेत उत्खनन जारी, क्या कार्यवाही होगी -पूछता है धमतरी

जिला प्रशासन.....ढीमर टीकूर नवागांव मे अभी 9 बजे से अवैध रेत उत्खनन जारी, क्या कार्यवाही होगी -पूछता है धमतरी 
धमतरी -हिंदुत्व टीवी का अवैध रेत के खिलाफ अभियान लंबे समय से चल रहा है. इसी क्रम में ढीमर टीकूर नवागांव की रेत खदान से संबंधित एक समाचार ढीमर टीकूर नवागांव में चल रहा अवैध रेत उत्खनन विभाग नतमस्तक शीर्षक 14 जुलाई को प्रकाशित किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसका संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग ने उक्त खदान पर 14 जुलाई को कार्रवाई करते हुए धाड मारी, जानकारी के अनुसार वहां लगी जेसीबी मशीन को जप्त किया गया.
    लेकिन करवाई के बाद अब 2 दिन का का समय बीत चुका है कार्रवाई का कोई भी समाचार मीडिया को नहीं दिया गया है इस लुका छुपी का यही मतलब लगाया जा रहा है कि नवागांव खदान मे खेल हो चुका है 

     वही आज 17 जुलाई की बात करे तो अभी खदान रात्रि 9 बजे से फिर चालू हो चूका है जिसे लेकर यह कहा जा रहा की जिला प्रशासन व खनीज विभाग सिर्फ दिखावे की कार्यवाही कर मीडिया और जनमानस को भ्रमित कर रहा है ज़ब की सच्चाई यह है अभी रात्रि मे खदान मे अवैध उत्खनन जारी है अब सच्चाई क्या है यह तो खनिज अधिकारी ही जाने लेकिन शहर में चर्चा आम है कि खेल हो चुका है. इस संबंध में ज़ब हमने खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से संपर्क किया तो हमेशा की तरह उन्होंने फोन उठाने की जरूरत नहीं उठाई.