-->

*केन एकादमी हुआ छात्रसंघ का शपथ ग्रहण*अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य हमारे जीवन में हमारे गुरु करते है ए - अभिषेक शर्मा*

*केन एकादमी हुआ छात्रसंघ का शपथ ग्रहण
*अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य हमारे जीवन में हमारे गुरु करते है ए - अभिषेक शर्मा*
*अपने जीवन के ऊंचाइयों को छूने का मार्ग हमें विद्यालय से ही मिलता है - सूरज शर्मा*

आज धमतरी में स्थित केन एकादमी स्कूल का नवगठित छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिला के मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा, युवा मोर्चा धमतरी शहर के अध्यक्ष सुरज शर्मा , आशीष शर्मा स्कूल की प्रिंसिपल प्रतीक्षा बाबर उपस्थित हुई । 

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र में पूजन एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना से हुई उसके पश्चात स्कूल की नियमित प्रार्थना सभा के बाद नव मनोनीत छात्रसंघ के बच्चों को उनका बैच एवं दायित्व सौंप उनको शपथ दिलाया गया । 

समारोह में उपस्थित अतिथि अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमें हमारे जीवन में बचपन से ही माता पिता के रूप में गुरु मिलते है जो हमे चलना बोलना सबकुछ सिखाते है परंतु हमारे जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारे गुरु एक दीपक का कार्य करते है जो हमे अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाते है और हमे नई ऊंचाई को पाने के लिए सक्षम बनाते है । विद्यालय एवं गुरु का स्थान हमारे लिए बहुत ही सर्वोच्च है हम विद्यालय में किताबो के ज्ञान के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी सीखते है । 

अतिथि के रूप में उपस्थित सूरज शर्मा ने कहा कि आज जिन बच्चों को छात्रसंघ में शामिल किया गया है वो बधाई के पात्र है, इस दायित्व के साथ आप नेतृत्व करने की क्षमता को प्राप्त करेंगे । हमें हमारे जीवन में ऊंचाइयों को छूने का मार्ग विद्यालय से ही मिलता है, हम जो यहां सीखते है उसे अपने जीवन में उतार कर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते है ।