ढीमर टिकुर नवागांव में बड़ी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और खनिज विभाग की उदासीनता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर वर्षा ऋतु में 15जून के बाद रेत उत्खनन पर रोक लगी होती है। किंतु इसे ताक पर रखकर यहां धड़ल्ले से रेत उत्खनन और सप्लाई की जा रही है। दिनरात बेखौफ किए जा रहे इस गोरखधंधे को एक स्थानीय राजनेता का संरक्षण मिलने की चर्चा जोरों पर है वहीं खनिज अमले पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं
मौके पर पहुंची हिंदुत्व टीवी की टीम ने उत्खनन करा रहे कथित ठेकेदार से जब इस बाबत पूछा तो उसने खुद की संलिप्तता से इनकार करते हुए इसके पीछे ग्रामीणों का हाथ बताया और जब ग्रामीणों से दरयाफ्त की तो उन्होंने भी इस विषय में अंभिग्यता जाहिर की। कुल मिलाकरराजनेता और अफसर मिलकर इस अवैध खेल को अंजाम दे रहे हैं और नियमकानूनों को धता बताकर सरकारी खजाने को लाखों की चोट लगाई जा रही है।