रेत खनन के दौरान दोनर खदान से ये क्या निकला... जिससे मच गया हड़कंप
धमतरी - धमतरी जिले मे अवैध रेत खनन जोरो मे डंप की आड़ मे रेत माफिया रेत चोरी कर डंप के आड़ मे रेत निकाल रहे है
उस वक़्त हड़कंप मच गया ज़ब दोनर खदान मे रेत खनन करते ज्यादा गड्ढे खनते समय कुछ दिखा, जिसे बाहर निकाला गया तो उसमे एक पुरानी मूर्ति और लाल रंग की लकड़ी मिली जिसे लेकर ग्राम दोनर और उसके आसपास इसे लेकर लोग तरह तरह के चर्चा कर रहे है, अब ये मूर्ति और लकड़ी कहा से आया इसे जानने मे सब लगे है