मुजगहन स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव - ओंकार साहू
ग्राम मुजगहन में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू सहित शाला विकास समिति, ग्राम विकास समिति एवं अतिथियों ने विद्या की देवी मां शारदा की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l तत्पश्चात इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत पश्चात विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l इस कार्यक्रम में धमतरी विधायक ने बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाकर पुस्तक वितरण किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर शिक्षकों व अतिथियों ने बच्चों को अच्छे-अच्छे जानकारी दिए l श्री ओंकार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब प्रदेश में श्री भूपेश बघेल जी की सरकार थी तब लगभग सभी जिलों को मिलाकर लगभग 171 स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए l जहां पर गरीब परिवार से आने वाले बच्चे नि:शुल्क हिंदी और इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कर सकते हैं l जहां पर पुस्तकालय ,अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, जहां अत्यधिक बुनियादी ढांचे और शिक्षकों व स्कूल प्रमुख की एक उच्च प्रशिक्षित टीम होती है बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करती है तथा बच्चों को आगे बढ़ने का एक अवसर प्रदान करती है l धमतरी विधायक ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के विकास के लिए अलग-अलग प्रक्रियाओं का प्रयोग करना चाहिए l जैसे कि अध्यापन विधियां, खेल गतिविधियों, संवाद , संकलन , मौखिक और लिखत गतिविधियों का अभ्यास करना चाहिए l इसके अलावा बच्चों को नैतिक मूल्यों , सामाजिक संबंधों ,सहयोग ,समर्पण और स्वयं को समझने का मौका देना चाहिए ताकि बच्चों में खुद के पैर में खड़े होने की क्षमता में विकास हो l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, श्री मति घणेश्वरी साहू जनपद सदस्य, श्री चंद्रशेखर साहू सरपंच, श्री अमित तिवारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , शंकर साहू शाला विकास समिति अध्यक्ष, रामायण लाल साहू, होमेश्वर साहू पूर्व सरपंच, तोमर नाग, अभय राम गजेंद्र प्रधान पाठक , हीरालाल सोनवेद सेवानिवृत्ति शिक्षक, दिलीप नागपुर प्रधान पाठक, गोदावरी गजेंद्र शिक्षिका , मुरारी सिन्हा, अग्नू साहू पूर्व सरपंच, दिनेश अग्रवाल संकुल समन्वयक , कमलेश ध्रुव सर, ललित सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू शंकुल समन्वय, दीपेंद्र साहू संकुल समन्वयक , उत्तम साहू बीआरपी साथ में बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही l