*विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के लिए धमतरी प्रखंड में बैठक सम्पन्न*
इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद अपना 60 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है, इस अवसर को षष्ठीपूर्ति दिवस के रूप में भव्य रूप से धमतरी जिले के चारो प्रखंड में मनाया जाएगा। जिसके लिए लगातार सभी प्रखंडो में बैठक आहूत की जा रही है। इसी क्रम में आज धमतरी प्रखंड का बैठक ग्राम देवपुर में आहूत किया गया। जिसमे संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा तथा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु जिलामंत्री रामचंद देवांगन द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। तथा संगठन के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी तैयारियों की जानकारी दी पूरे जिला में यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जायेगा इस बात से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
बैठक में जिलामंत्री रामचंद देवांगन जी, जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू, धमतरी प्रखंड मंत्री दिलीप साहू, सह मंत्री नेमचंद साहू, धमतरी प्रखंड सत्संग प्रमुख इंद्र कुमार निखिल, डीकेश साहू, डोमेश्वर साहू, फगुराम, तुषार साहू, पुरुषोत्तम साहू, मिथलेश साहू, रवि, पूर्णानंद, चोवाराम, वामन साहू एंव धमतरी प्रखंड के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए।