*हटकेशर वार्ड धमतरी में घर के बाहर खड़ी बजाज पल्सर मोटर सायकिल को आग लगाने वाला आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
*धमतरी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अज्ञात आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी*
*सक्षिप्त विवरण*-: दिनांक 17/06/24 की रात्रि को अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी शिव कुमार देवांगन पिता रमेश देवांगन उम्र 25 साल साकीन हटकेशर वार्ड धमतरी की घर के बाहर खड़ी बजाज पल्सर मोटर सायकिल को आग लगा दिया था, मामले में अज्ञात के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 247/24 धारा 435 भादवि० कायम किया गया था।
जो विवेचना के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के लोगो से पूछताछ पर उक्त आरोपी द्वारा घटना कारित करना पाए जाने से आज दिनांक को गिरफतार किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्यवाही की गई है।
*नाम आरोपी*-: देवेंद्र गौतम पिता स्व सुरेश गौतम उम्र 43 वर्ष बनियापारा देवश्री टाकीज के पास धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला- धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से म.प्रआर.माधुरी सोनवानी,आर.भूनेश्वर त्रिपाठी, डायमंड यादव, चंदर जमदार, सायबर टीम से प्रआर.देवेंद्र राजपूत,मुकेश मिश्रा,विकास द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।