*मेगा पालक टीचर सम्मेलन भोथली विद्यालय में*
*विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा व खेल का योगदान- डिप्टी कलेक्टर*
*धमतरी -शासन के आदेश अनुसार संकुल भोथली का मेगा पालक टीचर मीटिंग का आयोजन 6 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में रखा गया था ।जिसके नोडल अधिकारी बी .एस. मरकाम डिप्टी कलेक्टर धमतरी थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों की नींव है ।पालक ,शिक्षक व बालक अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करें व इन 12 बिंदुओं के निष्कर्षों का पालन करें। प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके ने कहा कि ग्राम भोथली ,पीपरछेड़ी ,सांकरा के लगभग 120 पालको व शिक्षकों का एक जगह इकट्ठा होकर विचार विमर्श व सुझाव के माध्यम से बाधा व कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। मनोवैज्ञानिक गजानंद साहू ने बच्चों के चार अधिकार विकास का अधिकार, सुरक्षा, संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार के बारे में नियमों व कानूनों की जानकारी दी। जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रत्येक तीन माह में आयोजित होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने किया ।व मानसिक अयोग्यता व बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इसी प्रकार मेरा कोना प्रमिला साहू, छात्र दिनचर्या संतोष सेन ,बच्चों ने क्या सीखा विनोद साहू, बच्चा बोलेगा बेझिझक हिरेंद्र मंडावी ,बच्चों की अकादमीक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा एल .एन. साहू, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना पी के साहू ,बस्ता रहित शनिवार भूपेंद्र सिन्हा ,विद्यार्थियों की आयु अनुरूप पोषण एवं स्वास्थ्य की जानकारी जी .पी. साहू ,आय जाति निवास प्रमाण पत्र देव यादव ,नेवता भोजन झर्मेंद्र साहू, विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं व छात्रवृत्ति की जानकारी भोज राम साहू, डिजिटल प्लेटफॉर्म ,दीक्षा एप, ई जादुई पिटारा झमेद्र साहू, के द्वारा विस्तार से जानकारियां दी गई ।सभी को उल्लास साक्षरता शपथ दिलाई गई ।व एक पेड़ मां के नाम का पौधा विद्यालय परिसर में रोपा गया। पालकों से सुझाव आमंत्रित किया गया। आभार प्रदर्शन कुंदन ढालेन संकुल समन्वयक ने किया ।इस अवसर पर त्रिभुवन सन्हरा अध्यक्ष ,घनश्याम साहू सरपंच, अशोक सिन्हा, बलिराम साहू, पुरुषोत्तम साहू ,गुहलेद सन्हरा ,नवलख साहू, मीना बाई साहू ,रामशरण मिश्रा ,धनंजय सोनकर, राकेश साहू ,गोपेश साहू, बलेश कुमार साहू, एल एन शांडिल्य ,संजय पाल ,सुनील भोजवानी ,एवं लगभग 120 पालकगण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।*
प्रेषक
जी पी साहू
भोथली धमतरी