*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी की बैठक हुई संपन्न, जिले में हुई नवीन दायित्वों की घोषणा।*
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी लगातार अपने सक्रिय कार्यों की वजह से समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है लगातार हिंदू समाज की सेवा और समर्पण के साथ धर्मांतरण रोकने गौ तस्करी रोकने तथा सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य कर रही है आज से 60 वर्ष पूर्व विश्व हिंदू परिषद का गठन हिंदू समाज की सेवा के लिए किया गया था जो निरंतर पुरे विश्व में कार्य कर रहा है संगठन भारत के अलावा विश्व के 40 देश में हिंदू समाज के लिए अपनी सेवा दे रहा है विश्ववापी यह संगठन हिंदू समाज के लिए निरंतर समर्पित होकर कार्य करता है जहां संगठन के अंतर्गत अलग-अलग समय पर संगठन को मजबूत गति प्रदान करने हेतु अलग-अलग कार्यकर्ताओ को दायित्व दिया जाता है इसी कड़ी में धमतरी जिले के लिए कुछ प्रमुख दायित्वों की घोषणा विभाग की बैठक में प्रांतीय एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में
माननीय प्रान्त संगठन मंत्री श्री नंददास दंडोतिया जी के निर्देशानुसार माननीय प्रान्त मंत्री श्री विभूति भूषण पांडेय द्वारा किया गया और विभाग के विभिन्न जिलों के प्रमुख पदाधिकारी के बीच धमतरी जिले के लिए प्रमुख दायित्वों की घोषणा की गई जिनके नामो का पाठन जिला की बैठक में प्रान्ती अधिकारी श्री उत्तम वर्मा , श्री प्रिंस जैन, विभाग संगठन मंत्री श्री चंद्रेश सोनाने जी विभाग मन्त्री श्री अखिलेश लुनिया जी विभाग सह मंत्री डिगेश वर्मा जी की उपस्थिति में किया गया जिनके नाम इस प्रकार है
*जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद स्वरूप मेश्राम जी*
*जिला सह मंत्री श्री दीपक सोनी जी*
*जिला संयोजक रवि कुमार साहू जी*
*जिला संपर्क प्रमुख इंद्र कुमार निखिल*
*जिला सत्संग प्रमुख श्री भागीरथी सोनकर जी*
*दुर्गा वाहनी जिला सहसंयोजक भूमिका कोर्राम जी*
*जिला सहसंयोजिका नमिता साहू जी*
जिले के दायित्व पर आने वाले कार्यकर्ता अगले 3 साल के लिए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे संगठन तथा शासन प्रशासन एवं सामाजिक जीवन में भी विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इन दायित्वों पर आसीन कार्यकर्ताअपने अपने दायित्व अनुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का पक्ष और विषय रखेंगे।
जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल , जिलामंत्री रामचन्द देवांगन दीपक ठाकुर ने सभी नवीन दायित्वों कर्ताओं कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू बजरंग दल धमतरी की तरफ से उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी तथा सभी दायित्ववानों के नेतृत्व क्षमताओ पर भरोसा जताया।