*विहिप बजरंग दल धमतरी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने लिया शिव महापुराण कथा में ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालने की जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी एमएस चंद्रा ने दिया प्रशिक्षण*
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से शिव महापुराण कथा कांटाकुर्रीडीह (कुकरेल) में दिनांक 20 से 24 सितंबर 2024 तक होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। लगातार आयोजक समिति की बैठक जारी है, कार्यक्रम में व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है एंव प्रत्येक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मजबूत कार्यकर्ता चयनित किये जा रहें है। चूंकि प्रदीप मिश्रा जी के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगती है जिसे संभालना एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिसे देखते हुए आज पुलिस कैंटीन रुद्री में ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को विभाग संगठन मंत्री श्री चंद्रेश सोनाने जी एवम जिलामंत्री रामचंद देवांगन जी की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें 100 से अधिक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल हुए। डीएसपी श्री मनीशंकर चंद्रा जी द्वारा विस्तार पूर्वक कथा स्थल के पार्किंग व्यवस्था से लेकर के अन्य व्यवस्थाओं के बारे में रुट मैप के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लिया और पूरी तन्मयता से जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।।
प्रशिक्षण मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राजिम विभाग के संगठन मंत्री श्री चंद्रेश सोनाने जी जिलामंत्री श्री रामचंद देवांगन जी जिला सह मंत्री श्री दीपक सोनी जी जिला संयोजक श्री रवि कुमार साहू जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख श्री इंद्र कुमार निखिल जी, जिला गौरक्षा प्रमुख श्री टोकेश साहू जी,जिला प्रचार प्रमुख श्री योगेंद्र साहू जी, प्रखंड मंत्री दिलीप साहू जी, प्रखंड सह मंत्री श्री नेमचन्द साहू जी,नगर संयोजक चित्रेश साहू जी,प्रखंड सह संयोजक सत्यम सिन्हा, खंड संयोजक तुषार साहू जी, खंड संयोजक डिकेश साहू जी एवं विभिन्न ग्राम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
🙏🏻🚩 *जय श्रीराम* 🚩🙏🏻