लेडीज क्लब धमतरी के तत्वाधान में 21 सितंबर को शिक्षक दिवस एवं हिंदी दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ।
लेडीज क्लब धमतरी में कार्यक्रम प्रभारी शुभ्रा गौर एवं आरती कौशिक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप जी के द्वारा संचालन किया गया ।क्लब की शिक्षिकाएं बलजीत आनंद डॉक्टर भारती राव कामिनी कौशिक रचना नायडू तनुजा सेन श्रद्धा कश्यप साधना साहू आदि का पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साधना साहू रचना नायडू तानुजा सेन श्रद्धा कश्यप माधवी शर्मा नीता रणसिंह आरती कौशिक काजल सिन्हा द्वारा शिक्षकीय उद्बबोधन दिया गया।
लजीज एवं सुस्वादी व्यंजनों ने सबका दिल जीत लिया ।हाउजी एवं सब्जी के नाम लिखो के गेम रखे गए हो उसी में तनुजा सेन बबली राजोरिया देविका साहू द्वितीय गेम में साधना साहू बबली राजोरिया आरती कौशिक हाउस टू में काजल सिंन्ह आरती कौशिक नीता रणसिंह रेनू खनूजा दूसरे गेम में माधुरी शर्मा आरती कौशिक साधना साहू जी ने पुरस्कार जीते।
इस अवसर पर उषा गुप्ता चंदा शर्मा बीना नायडू सीमा हरदेल पूनम सिंह गायत्री साहू ज्योति गुप्ता प्रतिभा गुप्ता संतोष लखोटिया शिरीन हाशमी मंजू सेन आदि मौजूद रहे ।यह कार्यक्रम रचना नायडू एवं तनुजा सेन के सौजन्य से संपन्न हुआ।