-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*जब से भजापा सरकार बनी,पूरी छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था चरमरा गई - ओंकार साहू*

*जब से भजापा सरकार बनी,पूरी छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था चरमरा गई - ओंकार साहू* 

 आज हमारे प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से लगातार छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को सुशासन बताने वाले भाजपा नेता अपराधियों के डर से व पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट होकर खुदखुशी कर रहे है बीते दिनों , एक सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर FIR दर्ज की जाती है लेकिन दोंदेकला में आत्महत्या करने वाले भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल के सुसाइड नोट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होती। सरकार आखिर किस नेता, किस अधिकारी को बचाना चाहती हैं धमतरी विधायक नें कहा कि आत्महत्या करने वाले संतोष पटेल के परिजनों से मारपीट करने वाले लोग शराब कोचिया थे और घटना के बाद मृतक ने कई जगह न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने के बाद संतोष पटेल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। इस घटना के संबंध में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है | फिर हालही में कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में पहले पत्थरबाजी हुई फिर आगजनी कर दी गई। इस घटना में भाजपा नेता व उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हुई जबकि उनके परिवार वाले गंभीर रुप से घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की। और हालही में पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत हुई है। उसके शरीर पर बहुत चोट के निशान हैं। बहुत मारा है, पैर में, कमर में पीठ पर, हाथ में, सब जगह चोट के निशान हैं। उसकी काफी दर्दनाक मौत हुई है।उसको कितनी बेरहमी से पुलिसवालों ने मारा है, उसके निशान बता रहे हैं। अभी सुनने में आया है कि और लोग भी जो जेल में बंद हैं, उनकी हालत भी बहुत खराब है। कई लोग चल नहीं पा रहे हैं, खा नहीं पा रहे हैं। उसका भाई अपना निशान दिखा रहा था। उसकी मां भी चल नहीं पा रही है। धमतरी विधायक का कहना है कि, जो अपराधी हैं, उन्हें पकड़ें, लेकिन सब लोगों को पकड़ कर जानवर से बदतर स्थिति से भी भयानक तरीके से मारा है। हर कैदी, जिन्हें गिरफ्तार करके ले गए हैं उन्हें पीटा है। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा कि पुलिस कस्टडी से बेटे की अंतिम संस्कार में आई सरस्वती बाई नें बताया कि पुलिस से उन्हें धमकी मिली है कि अगर किसी को भी पुलिस कास्टडी के घटना के बारे में जानकारी दी तो फिर से पिटाई होगी। धमतरी विधायक नें कहा इसका वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं |

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT