श्रमिकों के पंजीयन के लिए कमार बसाहटों में लगेगा शिविर
धमतरी 13 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) बसाहटों में श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसके तहत 14 सितम्बर को नगरी के पारथी, कोटरवाही, बासीखाई, बरबुड़ापारा, डोंगरीपारा में श्रम पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 16 सितम्बर को कमारडेरा लसुनवाही, सिरौदखुर्द, बहानापथरा, 19 सितम्बर को झिपाटोला, अमलीपारा, हितली, 20 सितम्बर को करैहा, टिकरापारा, 21 सितम्बर को कमारपारा भुरसीडोंगरी, आमगांव, आदिवासी पारा नवागांव, कमारपारा गढ़डोंगरी मॉल, गायतापारा कट्टीगांव, 23 सितम्बर को बगीचापारा रतावा, बांधपारा लखनपुरी, भीषमपुरी, पांवद्वार, पर्थरा उमरगांव और पोड़ागांव में श्रमिक पंजीयन शिविर लगाया जाएगा।