-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*साहू समाज ने तेली दिवस मनाकर किया समाज गौरव, उत्कृष्ट शिक्षक एवं प्रतिभाओं का सम्मान*

*साहू समाज ने तेली दिवस मनाकर किया समाज गौरव, उत्कृष्ट शिक्षक एवं प्रतिभाओं का सम्मान*


 ( राज्य मेरिट सूची में स्थान पाने वालों को मिला 25 हजार रुपये )
 (अन्य समाज के शिक्षकों का भी किया गया सम्मान)
 *जिला साहू संघ धमतरी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विश्व तेली दिवस के अवसर पर कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस, समर कैंप का आयोजन कर उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज को भगीरथ सम्मान, कोचिंग हेतु जगह उपलब्ध कराने वाले स्कूल प्राचार्यो को विशेष सम्मान, साहू समाज के लाइब्रेरी हेतु पुस्तक दान करने वालों, नारीशक्ति जनजागरूकता, सनातन धर्म प्रचार-प्रसार, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ समाज सेवा करने वालों एवं सामाजिक पदाधिकारियों को समाज उत्थान के कार्य हेतु समाज गौरव सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही समाज के विकास एवं उत्थान में विशेष योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के राज्य मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 25000 रुपये एवं उत्कृष्टअंक अर्जित करने वालों को 1000 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए प्रतिभा सम्मान किया गया l इन सभी के साथ ही संगीत, कला, खेल, विज्ञान, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों 161 विशिष्टजनों को भी प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल से सम्मानित किया गया l*
 *तेली दिवस के मुख्य वक्ता लेखक एवं शोधकर्ता इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर के प्रोफेसर घनाराम साहू ने बताया कि भगवान शंकरजी द्वारा गणेश भगवान के नवसृजन के साथ ही इस संसार में प्रथम तेली व्यक्ति का पदुर्भाव हुआ l इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन विश्व भर में कई जगहो पर तेली दिवस मनाया जाता है l*
 *सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी.आर. जगदल्ले धमतरी जिला शिक्षाधिकारी, अध्यक्षता अवनेंद्र साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी विशिष्टअतिथि तोरणलाल साहू जिला उपाध्यक्ष, केकती साहू जिला उपाध्यक्ष, यशवंत साहू जिला महासचिव, गोपाल साहू अध्यक्ष तहसील धमतरी ग्रामीण, रोहित कुमार साहू अध्यक्ष तहसील शहर धमतरी राधेश्याम साहू अध्यक्ष तहसील कुरुद, कामताराम साहू अध्यक्ष तहसील भखारा, तोषण साहू अध्यक्ष तहसील मगरलोड, कंवलराम साहू अध्यक्ष तहसील नगरी, दयाराम साहू संयोजक अधि.कर्म., नीलकंठ साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष थे l*
 *अतिथियों ने साहू समाज द्वारा संस्कार एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रांतिकारी बताया l शैक्षिक कार्यों से साहू समाज ही नहीं अपितु सर्वसमाज के बच्चे लाभान्वित होंगे l जो अपनी मंजिल पाकर कामयाब व्यक्ति बनकर समाज व देश के प्रति निष्ठावान रहेंगे l संस्कारों को लेकर एक जिला एक नियम की प्रशंसा किये l साथ ही सम्मानित होने वाले शिक्षकों एवं प्रतिभाओं ने साहू समाज द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का मिसाल बताया l*
*इस अवसर पर गणेशराम साहू, केशव साहू, मेवालाल साहू, गोपीकिशन साहू, पुरुषोत्तम साहू, कीर्तन साहू, खिम्मन साहू, दिनेश साहू, गोवर्धन साहू, उमाशंकर साहू दीपा साहू, गणेशप्रसाद साहू, गजानन साहू, नंदकिशोर साहू, देवनाथ साहू, पदुमलाल साहू, सुभाष साहू, अंगदलाल साहू, दिनेश साहू, भारतसाहू, इंद्रनारायण साहू, रामकुमार साहू, जितेंद्र साहू, भोलाराम साहू, लिखनलाल साहू, नंदझरुखा साहू, मिनेश साहू, लक्ष्मण साहू, लखन लाल साहू, गौतम साहू, खोवाराम साहू, कांशीराम साहू, कृष्णाराम साहू, दयालुराम साहू, किशनलाल साहू, राजेंद्र साहू, योगेश्वर साहू, उपेंद्र साहू, विजयगौतम साहू, रामकुमार साहू, मदन साहू, राजेंद्र साहू, रामेश्वर गंगबेर,गिरीश साहू, कमलेशकांत साहू,भोलाराम साहू, पोषण साहू, प्रेमचंद साहू, कमलेश साहू, हंसराज साहू, ललित चौधरी, गिरधारी साहू, रोहित साहू, डेरहुराम साहू, प्रहलाद साहू, कुंती साहू, यमुना साहू सुशीला साहू, रेणुका साहू, मोहिनी साहू, देवीभूमिका साहू, आराध्या साहू, कुलेश्वर साहू, चमन साहू, विजय साहू, यादोराम साहू, भूपत साहू, चोवाराम साहू, विष्णु साहू, ईश्वर साहू, रामगोपाल साहू, भूषण साहू, घनश्याम साहू, समाजसेवक राजू साहू के साथ बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मनोज साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव लीलाराम साहू ने किया।*

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT