-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*शहर में अनोखी पहल स्वच्छता तथा अन्य इनके मापदंडों का पालन करने वाले पंडाल समिति को निगम करेगी पुरुस्तकृत

*शहर में अनोखी पहल स्वच्छता तथा अन्य इनके मापदंडों का पालन करने वाले पंडाल समिति को निगम करेगी पुरुस्तकृत,

शहर में गणेश जी होंगे विराजमान, शांति समिति की बैठक संपन्न, डीजे के डेसिमल को ध्यान रखते हुए नियमो के पालन पर भी जोर, सफाई पर दिया गया पूरा फोकस*

धमतरी/आज दिनाँक 04.09.24 दिन बुधवार को थाना सिटी कोवताली और निगम धमतरी क्षेत्रांतर्गत समस्त गणेश उत्सव समिति को थाना पेट्रोलिंग पार्टी के माध्यम से शाम 06:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें शांति समिति की बैठक में समस्त गणेश उत्सव समिति के सदस्य, अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में निगम कमीशनर विनय पोयाम , एस०डी०एम० विभोर अग्रवाल, डी०एस०पी० नेहा पवार, उपायुक्त पीसी सार्वा व थाना प्रभारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त गणेश उत्सव समिति के सदस्यो को गणेश पंडाल में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है, साउण्ड सिस्टम व डी०जे० का उपयोग समय पूर्व तथा समय को निर्धारित करते हुए माननीय न्यायालय के निर्देश पर निर्धारीत डेसीबल के मुताबिक कम करने, ट्रेफिक नियमो का पालन करने तथा गली मोहल्ले में ट्रेफिक का अवरूद्ध न हो व गणेश पंडाल के पीछे वाली जगह पर धार्मिक स्थल के आस पास दूसरे धर्म के लोगो को अवरूद्ध न हो इसका ध्यान रखने कहा गया है। रात्रि 10:00 बजे के बाद पंडाल में कोई असमाजिक गतिविधि न हो तथा पंडाल साफ सुथरा व स्वच्छता हो इसका विशेष पालन करने वाले पंडाल वालो को नगर निगम धमतरी द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। निगम का कचरा गाड़ी रोज पंडाल के पास भेजने, पी०ओ०पी० मुर्ति पर पूरी तरह से प्रतिबंध रखने से संबंधित निर्देशो का कड़ाई से पालन करने समझाईस दिया गया। सभी पंडाल संचालक से कहा गया कि सफाई वाहन को अपशिष्ट देवे ताकि कचरा इधर उधर न बिखरे। कन्ट्रोल रूम व थाना का नंबर दिया गया एवं विसर्जन पूर्व अलग से मीटिंग रखने अवगत किया गया। बैठक में समिति के व पंडाल के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT