*साढ़े 8 लाख ग्रामीण प्र.मं. आवास की स्वीकृति ग्रामीण परिवारों का जीवन स्तर सुधारने कि दिशा में क्रांतिकारी निर्णय : रूपकुमारी*
*भाजपा सांसद चौधरी ने आवासों की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री चौहान जी के प्रति आभार व्यक्त किया*
धमतरी-भारतीय जनता पार्टी महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी ने छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि एसईसीसी-2011 की सूची के अनुसार 6,99,331 और आवास प्लस सूची के अनुसार 1,47,600 आवासों की स्वीकृति से ग्रामीण इलाकों के लाखों परिवारों के अपने घर का सपना साकार होगा।
भाजपा सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि "सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण" के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपानीत राजग सरकार गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना को धरातल पर साकार करने में अनथक कर्मरत प्रधानमंत्री श्री मोदी न केवल ग्रामीण परिवारों के स्थायित्व व सुरक्षा-बोध को सुनिश्चित कर रहे हैं, अपितु यह स्वीकृति प्रदान कर केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के अपने संकल्प की पूर्ति की दिशा में क्रांतिकारी निर्णय लिया है जो राज्य के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। श्रीमती चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने नौ माह के अत्यल्प कार्यकाल में जितनी उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, वह बेमिसाल हैं।
भाजपा सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने शुरुआती छह महीनों में ही गरीब, किसान, आदिवासी, महिलाओं तथा युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर सुशासन से समृद्धि का द्वार खोला है। आवासों की इस स्वीकृति से प्रदेश की भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता के प्रति जनविश्वास और दृढ़तर हुआ है और प्रधानमंत्री आवासों को लेकर मिथ्या प्रलाप करने वाले कांग्रेस के लोगों को भाजपा की डबल इंजन सरकार ने काम करके मुँहतोड़ जवाब दिया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि इस स्वीकृति से यह बात पूरी प्रामाणिक सिद्ध हो गई है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट में ही भाजपा की प्रदेश सरकार ने 18 लाख ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वीकृति प्रदान की थी। 'विष्णु के सुशासन' ने प्रदेश के तीन करोड़ नागरिकों के जीवन स्तर में गुणवत्ता लाने का काम किया है।