*मशाल रैली के लिए तैयार फेडरेशन भखारा*
*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भखारा ब्लाक संयोजक*
*पुरुषोंत्तम निषाद ने बताया प्रांतीय निर्देशानुसार ,जिला संयोजक चन्दू लाल चन्द्राकर द्वारा आज बुधवार को फेडरेशन भखारा की बैठक लेकर 11 सितंबर की मशाल रैली फेडरेशन के आंदोलन की चरण बद्ध प्रकिया में तृतीय चरण होगी जिसमें मुख्य मांग जनवरी 2024 से केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवम जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि का जी पी खाता में समायोजन , भाजपा की घोषणा पत्र अनुसार शासकीय सेवको को चार स्तरीय समयमान वेतनमान ,केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता,भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार मध्य प्रदेश सरकार की भाँति प्रदेश के शासकीय सेवकों की अर्जित अवकाश नक़दीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करने हेतु उक्त मांगो के सम्बंध में जिला संयोजक द्वारा बैठक के में पूर्व परिचय ततपश्चात सभी पदाधिकारियों से उदबोधन ,समस्याओं पर निराकरण सुझाव एवम संगठन की मजबूती को लेकर मार्गदर्शन किया तथा मशाल रैली को सफल बनाने सभी से अपील किया तथा बैठक में निर्णय लिया गया 11 सितम्बर को समस्त कर्मचारी दोहपर 2.30 बजे अटल चौक भखारा में एकत्रित होकर मशाल रैली निकालकर मांग के सम्बद्ध में तहसीलदार भखारा को मुख्य मंत्री,मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपेंगे उक्त बैठक में प्रमुख रूप से खुमान सिंह ठाकुर जिला प्रवक्ता, एन आर टण्डन कोषाध्यक्ष, दयालू राम साहू जिला सह संयोजक, एवम ब्लाक भखारा फेडरेशन के पदाधिकारी सरंक्षण गण शिवनारायण गजेंद्र ,पी आर प्रीतम,एस आर साहू,जी पी साहू ,सुलेमान ग्वाल, आर के गंजीर,कोषाध्यक्ष बीरेंद्र साहू*, *महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणुका बारले, प्रवक्ता मीरा चंद्रकार, उषा साहू,मीडिया प्रभारी वेदराम ध्रुव, एवम विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गण, जिसमे पशुचिकित्सा विभाग से जग्गनाथ* *यादव, शिक्षा विभाग से मोहित साहू,फनेश साहू ,मोहित कुमार नन्द कुमार, अनुज साहू,लोकेश कुमार साहू,तुलसी राम नेताम, स्वास्थ्य विभाग चितेश साहू,ओमन साहू, भरत लाल साहू,बाला राम रात्रे,मोहन लाल साहू, राजस्व विभाग पीताम्बर साहू, आदि पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे*