*अन्याय के खिलाफ निरन्तर जारी रहेगी पद यात्रा- हितेश गंगवीर*
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था, लूट, हत्या, चाकूबाजी, डकैती, गोली बारी, आदिवासियों के फर्जी मुठभेड़, बलौदाबाजार आगजनी, निर्देशों को फंसाना, कवर्धा में आगजनी और पुलिस पिटाई से मौत, रेत के अवैध कारोबार, आनलाइन जुआ, शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी के पावन धाम से किया गया, जो कि 27 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को रायपुर में समाप्त होगी।
युवा कांग्रेस धमतरी विधानसभा के अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री निवास के पास चाकूबाजी हो के हत्या हो रही है, गृहमंत्री के क्षेत्र में सर्वाधिक अपराध हो रहे हैं, राजधानी नशे का गढ़ बन चुकी है, महिलाओं, नाबालिग बालिकाओं के साथ लगातार अनाचार हो रहा है, निर्दोषों को विपक्षी पार्टी के लोगों के खिलाफ टारगेट करके एफआईआर की जा रही है। इस अन्याय के खिलाफ और न्याय की हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ये छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली गई है।जिसमे धमतरी युवा कांग्रेस के साथी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं
इस यात्रा में धमतरी से पार्षद दीपक सोनकर ,कर्मचारी कामगार के जिलाध्यक्ष साहिल अहमद , पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी ,प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम , जिला महासचिव ऋषभ ठाकुर, तोमेश साहू , गोविंदा साहू ,मिथलेश साहू ,दिनेश यादव , आशिष लहरे ,कृष्णा लहरे , अन्नू कुर्रे , विनय गायकवाड़ गब्बर आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।