*विहिप बजरंग दल जिला धमतरी का संगठन विस्तार एंव हिन्दू धर्म जागरण नित निरंतर जारी*
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला धमतरी लगातार अपने संगठन विस्तार कार्यों में सजग रूप से कार्यरत है, निरंतर दूरस्थ कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं सामाजिक व्यक्तियों से मुलाकात कर उनके हितों की चिंता हेतु तत्पर है। इसी क्रम में विभाग संगठन मंत्री श्री चंद्रेश सोनाने जी के धमतरी प्रवास के दौरान उनके मार्गदर्शन में जिलामंत्री रामचंद की उपस्थिति में ग्राम करगा में कार्यकर्तओं से मुलाकात कर संगठन विस्तार एवं आगमी कार्यक्रमो की योजना हेतु सार्थक चर्चा की गई। तत्पश्चात ग्राम खट्टी प्रखंड मगरलोड में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप, हिंदू समाज पर षडयंत्र पूर्वक हो रहे आघातो के बारे में चर्चा तथा आमंत्रण स्वीकार कर वहां आयोजित कबड्डी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्रामीणों के बीच विश्व हिंदी परिषद,बजरंग दल का महत्व आम-जन मानस तक पहुचाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ग्राम करगा के बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता एंव ग्राम खट्टी के समस्त कार्यकर्तागण शामिल रहे साथ ही जिला सत्संग प्रमुख भागीरथी सोनकर जी, जिला अर्चक पुरोहित रोहित सोनी जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख इंद्र कुमार निखिल जी, जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू,कार्यक्रम संचालक संघ प्रमुख छबिलाल साहू जी की उपस्थिति रही।
🚩🙏🏻 *जय श्रीराम* 🙏🏻🚩