श्री गणेश जी की मूर्ति प्रमुख आकर्षण का केंद्र
ग्राम परसूली (खरेंगा )में नव युवा गणेश उत्सव समिति के पंडाल में इस बार नवीन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
क्षेत्र के लोगो में देखने का उत्साह बना हुआ है
युवा मूर्तिकार थनेश चक्रधारी चक्रधारी( ग्राम दर्री ) के 20 दिन के कड़ी मेहनत का रंग आज इस क्षेत्र के सभी घरों, पंडलो में श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना हुई हैं
...
घरों में विराजमान के लिए 200 मूर्ति। एवम बड़े गणेश उत्सव के लिए लगभग 10 बड़े मूर्तियों का निर्माण मूर्तिकार थनेश चक्रधारी ने किया हैं , जो क्षेत्र के साथ साथ
सोशल मीडिया, फेसबुक , इंस्टाग्राम, वॉट्सएप में चर्चा का विषय बना हुआ है
महज 25 वर्ष युवा कलाकार थनेश
ने कला के क्षेत्र में नया आयाम पेश किया है इनकी मूर्ति की फिनिशिंग, कला की बारीकियों की तारीफ हर कोई कर रहा है
युवाओं के लिए थनेश चक्रधारी ने कहा कि अगर लगन से कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है ,
सिर्फ सरकारी नौकरियां के भरोसे युवा ना रहें अगर आपके अंदर प्रतिभा है तो उसको जमीनी स्तर में रोजगार के तौर पर उपयोग कर आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं..