धूमधाम से मना ओबीसी दिवस
जाति जनगणना कर आबादी के अनुसार हिस्सेदारी देने आरक्षण संशोधन बिल पास करें केन्द्र- शत्रुहन साहू
योग्यता के हिसाब से हमें आज सक्षम बनना होगा और पूरा ध्यान शिक्षा में देना होगा। पिछड़ा वर्ग जाति का उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक, नैतिक स्तर को ऊंचा उठाने का है। उक्त बातें प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग आर एस विश्वकर्मा ने ग्राम पेंड्री में कही
डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के निकट सहयोगी त्यागमूर्ति राम लखन चंदापुरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रोत्साहित होकर आज ही के दिन 10 सितंबर 1947 को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को सामाजिक सुरक्षा एवं जातिवार जनगणना करवा कर आबादी के अनुपात में समान हिस्सेदारी दिलवाने के लिए आजादी की दूसरी संघर्ष की नींव रखी थी जिसके प्रथम शाहिद चूल्हाई राम साहू जी की शहादत की याद में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग से सम्बद्ध ओबीसी संयोजन समिती छत्तीसगढ के तत्वाधान में मंगलवार 10 सितंबर को ग्राम पेंडी में ओ.बी.सी. दिवस मनाया गया। जिसमें प्रदेश के ओबीसी समाज के अनेकों समाज प्रमुखों सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही |
छत्तीसगढ़ में 52% आबादी वाले वाले ओबीसी समाज को सिर्फ 14% आरक्षण दिये जाने को गैर संवैधानिक ठहराते हुए ओबीसी दिवस की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक शत्रुहन सिंह साहू ने कहा कि "गैर-बराबरी का सामना कर रहे देश की बहुसंख्यक पिछडे-अतिपिछडे वगों को समानता के दायरे में लाने के लिए उनका जातिगत जनगणना कर आबादी के अनुपात में भागीदारी दिया जाना, आज समय की मांग है जिसके लिए संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संविधान के अनुच्छेद 15 (4) 16 (4) में आवश्यक संशोधन करने हेतु पिछड़ा वर्ग आरक्षण संशोधन बिल संसद से पारित कानून कर नवीं अनुसूची में अकिंत कर लागू करने की मांग दोहराई
इस अवसर पर वक्तागण पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा आज ओबीसी समाज के साथ अन्याय हो रहा है। योग्यता के हिसाब से नौकरी नहीं मिल रही हैं इसलिए ओबीसी समाज को अपनी ताकत दिखानी होगी। 2011 में जाति जनगणना किया गया लेकिन रिपोर्ट नहीं आई। आज ओबीसी वर्ग को जागने की आवश्यकता है, जो आज राजनीति में बंटे हुए हैं उन्हें एक मंच पर आकर राजनीतिक दलों से ऊपर ओबीसी के हक अधिकार के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष टिकेश्वर साहू जिला अध्यक्ष बल्दूराम, प्रचारक युवराज सिंह, दुर्ग संभाग अध्यक्ष कीरत कुलहरा सहित विभिन्न जाति प्रमुख श्री मिलन धनकर प्रदेश अध्यक्ष धनकर समाज,श्री गुलेंद्र यादव प्रदेसाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज , सुरेश निर्मलकर प्रदेश महासचिव निर्मलकर समाज,श्री यज्ञ देव पटेल जिला अध्यक्ष बालोद, श्री बृजमोहन दास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष पनिका समाज बालोद, श्री दीपक देवांगन जिला अध्यक्ष बालोद, रामजी विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज बालोद ने कहा कि "स्वतंत्र भारत में सामाजिक शोषण और गैर-बराबरी के विरुद संधर्ष करना हर भारतवासी का जन्मसिद्ध अधिकार है। अब हमें संगठनवद्ध होकर सामाजिक आंदोलन से जनजागृति पैदा कर, अपने संबैधानिक हकों को प्राप्त करने के लिए कमर कस लेने की जरूरत है और यदि इसमें विलम्व हुआ तो आने वाली पीढ़ियां धिक्कारेंगी।
ओबीसी दिवस में मुख्य रूप से श्री बलदाऊ राम साहू सदस्य छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, टोमन साहू किसान अध्यक्ष, पं. घनश्याम प्रसाद धर्माचार्य, साहू रामलाल गुप्ता, श्री सांवत राम साहु जिला सचिव बालोद, शत्रुघन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्ग संभाग, शैलेन्द्र साहू प्रदेश प्रभारी कर्मचारी अधिकारी परिषद छत्तीसगढ़, अंकालूराम साहू जिला प्रभारी दुर्ग, लुकेश राम साहू शिक्षक प्रदेश शह प्रभारी कर्मचारी अधिकारी परिषद छत्तीसगढ़, लक्ष्मन निषाद जिला उपाध्यक्ष दुर्ग, समारु सिन्हा जिला प्रभारी धमतरी, चेतन साखरे जिलाध्यक्ष धमतरी, षड़ानन्द साहू ब्लाक अध्यक्ष भखारा, बुधारु राम साहू जिला संरक्षक बालोद, चाणक्य यादव जिला उपाध्यक्ष बालोद, लक्ष्मी चंद धनकर जिला महामंत्री बालोद, आनंद यादव जिला महासचिव दुर्ग, ताम्रध्वज साहू ब्लाक अध्यक्ष गुंडरदेही, घनाराम साहू ब्लाक संगठन मंत्री गुंडरदेही, आशीष साहू मिडिया प्रभारी जिला धमतरी, नरेंद्र धरमगुड़ी जिला कोषाध्यक्ष दुर्ग, परमानन्द साहू जिला संगठन मंत्री दुर्ग, देवनारायण साहू जिला प्रभारी बालोद, तोमन लाल साहु ब्लाक उपाध्यक्ष गुंडरदेही, जीवन लाल साहू ब्लाक अध्यक्ष गुरुर, राजेश साहु ब्लाक अध्यक्ष कुरुद, बालक राम साहू अंकेक्षक जिला बालोद, शंकर भार्गव जिला कार्यकारिणी धमतरी, नेकराम साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य धमतरी, रामनारायण सिन्हा ब्लाक कोषाध्यक्ष गुंडरदेही, सहित हजारों लोग में शामिल हुए |
प्रेषक
अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू
9827183817